अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 3 किलो गांजा एवं मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक रीतेश पाण्डे के नेृतत्व मे गठित थाना चरगवां एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 2 आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना चरगवां में आज दिनांक 3-11-2020 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उमरिया रोड वेयर हाउस के पास 2 लड़के एक थैले में गांजा रखे हुये ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़े जायेंगे । सूचना मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना चरगवां पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम उमरिया रोड वेयर हाउस के पास दबिश दी गयी , वेयर हाउस के पास एक प्लेटिना मोटर सायकिल दिखी जहां पर 2 व्यक्ति खड़े दिखे उनमें से एक व्यक्ति हाथ मे सफेद लाल हरे रंग का थैला लिये हुये था घेराबंदी करते हुये दोनों को पकड़ा गया पूछताछ पर हाथ में थैला रखे व्यक्ति ने अपना नाम सुंदरलाल पटैल उम्र 37 वर्ष निवासी सिवनी टोला थाना तिलवारा तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दिन्नू उर्फ दिनेश मेहरा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया थाना चरगवां बताया । दोनोे को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर सुंदरलाल पटेल के थैले में खाकी कलर की पालीथिन के तीन पैकेट जो टेप से लिपटे हुये हैं के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 3 किलो गांजा होना पाया गया। उक्त गांजा के सम्बंध में दोनों ने पूछताछ करने पर बताया कि तिलवारा बाजार मे एक व्यक्ति से मुलाकात हुयी थी जिससे 03 किलो गांजा की बातचीत हुयी थी जो बिना नम्बर की मोटर सायकिल से आया था तथा 3 किलों गांजा देकर 45 हजार रूपये ले गया था जिससे कोई जान पहचान नहीं है। दोनों आरोपियों से 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर सायकिल जप्त करते हुये धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका : आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजाा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक रीतेश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक शिवराम पटैल, आरक्षक ब्रजमोहन डेहरिया, सुधीर कुमार, महफूज अहमद, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अजय पाण्डे, प्रमोद पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन, ब्रजेन्द्र कंसाना की सराहनीय भूमिका रही।