2 लाख रूपये के एवज मे 5 लाख रूपये देने के बाद भी और 4 लाख 50 हजार रूपये मांगने वाले 2 सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 1 गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

2 लाख रूपये के एवज मे 5 लाख रूपये देने के बाद भी और 4 लाख 50 हजार रूपये मांगने वाले 2 सूदखोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 1 गिरफ्तार


 


मध्यप्रदेश / जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु एवं यूरिया की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों, सूदखोरों, भूमाफिया को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।  

                   नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज  ने बताया कि थाना सिविल लाइन में मोहित गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी लोको तलैया रेल्वे कालोनी सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रेल्वे विभाग जबलपुर मंडल में एसी मैकेनिक के पद पर पदस्थ है पैसों की आवश्यकता पड़ने पर माह फरवरी 2016 में एन्थोनी राजन निवासी राजेन्द्र नगर कटंगा  से अलग अलग किस्तों में कुल 2 लाख रूपये 10 प्रतिशत ब्याज की दर पर वापस देने की शर्त पर उधार लिये थे। सिराज खान नाम का व्यक्ति एन्थोनी राजन का सहयोगी है। वह उधार लिये ब्याज सहित पैसे की किस्त 20 हजार रूपये सिराज को देता था, उसने एन्थोनी राजन एवं सिराज को किस्तो मे कुल 5 लाख रूपये दे दिया था। और रूपये मांगने पर उसने सिराज एवं एन्थोनी राजन से कहा कि 2 लाख रूपये उधार के बदले ब्याज सहित 5 लाख रूपये दे चुका हूॅ, आपका पैसा पूरा चुकता हो चुका है, जिस पर दोनो कहने लगे कि अब और साढे चार लाख रूपये देने  होंगे, मना करने पर दोनो मारने की धमकी देने लगे भयभीत होकर उसने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था समय पर इलाज होने से उसकी जान बच गयी। दोनों के पास साहूकारी लायसेंस नहीं है। रिपोर्ट पर धारा 384 भादवि 3, 4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुये सरगर्मी से तलाश कर एन्थोनी राजन उम्र 35 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कटंगा को अभिरक्षा में लेते हुये फरार सिराज खान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।