जबलपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल ने जारी किया 4-4-2022 तक जेल में निरूद्ध कराने का वारंट - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल ने जारी किया 4-4-2022 तक जेल में निरूद्ध कराने का वारंट


 आदतन अपराधी  अमन मलिक के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल ने जारी किया 4-4-2022 तक जेल में निरूद्ध कराने का वारंट,  अमन मलिक को गिरफ्तार कर कराया गया जेल मे निरूद्ध


                    पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी को बाउंड ओवर कराने तथा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फो. के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

                   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में अनुभाग के आदतन अपराधियो के विरूद्ध थाना प्रभारियों के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करायी गयी है।

                     थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि  क्षेत्र का आदतन अपराधी  अमन मलिक पिता मुन्ना मलिक उम्र 28 वर्ष निवासी अघोरीबाबा मंदिर के पीछे नगर निगम क्वाटर थाना गोहलपुर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति हैेैं जिसके द्वारा आये दिन घटना कारित की जा रही थी, आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिनके द्वारा परिशांति बनाये रखने के लिये बंधपत्र निष्पादित किया गया था  अमन मलिक के द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल  को धारा 122 जाफोै के तहत कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन भेजा गया था अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल द्वारा दिनाॅक  24-10-2020 को अमन मलिक को दिनाॅक 4-04-2022 तक के लिये जेल वारंट जारी कर जेल मे निरूद्ध कराये जाने, जब तक इस बीच छोड़े जाने के लिये विधि पूर्वक आदेश न दे दिया जाये, हेतु आदेशित किये जाने पर  अमन मलिक को जारी वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर आज  दिनाॅक 2-11-2020 को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया हेै।