जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 3 लाख 90 हजार रूपये की तथा पिकअप वाहन एवं शिफ्ट कार जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 3 लाख 90 हजार रूपये की तथा पिकअप वाहन एवं शिफ्ट कार जप्त



 अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश पिकअप एवं शिफ्ट कार मे लोड कर लायी जा रही 60 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 3 लाख 90 हजार रूपये की तथा पिकअप वाहन एवं शिफ्ट कार जप्त


                पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी में  लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।



                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना बरगी एवं गोरखपुर पुलिस की टीम को 60 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 3 लाख 90 हजार रूपये की मय पिकअप एवं शिफ्ट कार के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।


                      थाना प्रभारी बरगी श्री शिवराज सिंह  ने बताया कि आज दिनांक 13-11-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी

 सफेद कलर की पिकअप वाहन में 3 व्यक्ति अत्याधिक मात्रा में शराब लेकर रमनपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार एनएच 7 तिन्सी फाटक के पास दबिश देते हुये नाकाबंदी की गयी, रमनपुर की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आते हुये दिखी, पुलिस केा देखकर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 एलए 2375 का चालक गाड़ी रोका फिर पीछे मोड़ने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका जिसमें एक व्यक्त्ति गाड़ी चला रहा था एवं 2 व्यक्ति पिकअप में पीछे बैठे हुये थे तीनों से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम जयकुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी झलकन दादा का बाड़ा बढ़ई मौहल्ला फूटाताल बेलबाग, एवं पीछे बैठे वालों ने अपने नाम सुजल खनोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी गलगला मंदिर के पास बेलबाग एवं राजा श्रीवास उम्र 18 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर के रहने वाले बताये, जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डाला में 40 कार्टून रखे हुये थे सभी कार्टूनों को चैक करने पर  2 हजार पाव गोवा विस्की अंगे्रजी शराब रखी होना पायी गयी, जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर चालक जयकुमार गुप्ता ने बताया कि जिला नरसिंहपुर के गोटेगांव रोड किनारे स्थित एक खेत पर एक व्यक्ति से 2200 रूपये पेटी की दर से उसने 20 पेटी तथा सुजल एवं राजा ने 10-10 पेटी शराब कुल 40 पेटी शराब खरीदकर वाहन क्रमांक एमपी 20 एलए 2375 में लोड कर धूमा होते हुये जबलपुर लेकर जा रहे थे

                           तीनों आरोपियों से कुल 2 हजार गोवा अंगे्रजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त  पिकअप वाहन जप्त करते आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 उल्लेखनीय सफलता - आरोपियों केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक कुलदीप पटैल, के. के. ब्रम्हे, आरक्षक अरविन्द, अनुज, विशन की सराहनीय भूमिका रही।


          इसी प्रकार थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे ने बताया कि  आज दिनांक 13-11-2020 की  सुवह जलपुरी के पास नया गाॅव तिराहे के पास रोड किनारे खडी स्विफ्ट कार में अवैध शराब रखे होने की सूचना पर  मुखबिर के तिराहे पर दबिस दी गयी जहां एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 टीए 2027 रोड किनारे खड़ी दिखी, पुलिस को देखकर कार में सवार 02 व्यक्ति कूदकर भागने लगे, एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भाग गया दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम गुलशन झारिया उम्र 23 वर्ष निवासी युवा भवन के सामने पानी की टंकी के पास सेठीनगर गुप्तेश्वर का रहने वाला बताया एवं भागने वाले का नाम कुक्कु जैसवाल निवासी सेठीनगर गुप्तेश्वर गोरखपुर का रहने वाला बताया, वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की एवं बीच की सीट में  सफेद कागज के 20 कार्टून में  1 हजार पाव गोवा विस्की अंगे्रजी शराब कीमती 1 लाख 30 हजार रूपये रखी मिली, उक्त शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 टीए 2027 जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी  आरोपी कुक्कू जैसवाल की तलाश जारी है।

 उल्लेखनीय सफलता -   एक आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश अहिरवार, पीएसआई शेष नारायण दुबे, आरक्षक रोहित, संजय, दीपक की सराहनीय भूमिका रही।