जबलपुर रसल चौक स्थित सांध्य दैनिक अग्निबाण अखबार के ऑफिस पर नगर निगम की कार्यवाही - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर रसल चौक स्थित सांध्य दैनिक अग्निबाण अखबार के ऑफिस पर नगर निगम की कार्यवाही

 जबलपुर में रसल चौक स्थित बिल्डिंग के अवैध बने हिस्से पर प्रशाशन की  ताबड़तोड़ कारवाई

जबलपुर रसल चौक स्थित सांध्य दैनिक अग्निबाण अखबार के ऑफिस पर नगर निगम की कार्यवाही


जबलपुर में रसल चौक स्थित बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से को जो कि अवैध रूप से निर्मित किया गया है पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से नगर निगम ने तोड़ने की कार्यवाही की प्रारम्भ


 

         म0प्र0 शासन द्वारा मध्य प्रदेश में भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं।


 प्रशासन एवं पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

  इसी क्रम में आज दिनांक 13-11-2020 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में रसल चौक स्थित कनिष्क होटल जिसे नया मौहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के द्वारा खरीदा गया है। वर्तमान में उक्त बिल्डिंग में अपना हेंग आउट कैफेे एण्ड रेस्टोरेंट एवं अग्निबाण अखबार का कार्यालय संचालित है। अब्दुल रज्जाक के द्वारा खरीदी हुयी उक्त बिल्डिंग के चौथे माले का कुछ हिस्से में एवं चौथे माले के ऊपर अवैध निर्माण कराया गया है जिसे चिन्हित करते हुये तोड़ा जा रहा है, उल्लेखनीय है कि नया मौहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध पूर्व में एन.एस.ए. की कार्यवाही की जा चुकी है।

                विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये  कार्यवाही के दौरान  अति0 पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), एस.डी.एम. अधारताल श्री रिषभ जैन, एस.डी.एम. रांझी दिब्या अवस्थी, तहसीलदार स्वाति सूर्या,  नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी, उप पुलिस यातायात श्री मधुकर चैकीकर , श्री पंकज परमार सहित थाना प्रभारी ओमती, बेलबाग, सिविल लाइन, केण्ट, भेड़ाघाट, पाटन, थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी अतिरिक्त बल के साथ तथा नगर निगम के भवन अधिकारी श्री अजय शर्मा अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर, मौजूद थे।