धारदार हथियारों से हमला करने वाले हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

धारदार हथियारों से हमला करने वाले हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आपसी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने वाले  3-3 हजार रुपए के इनामी फरार 02 आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर : थाना लार्डगंज में  दिंनाक 5 -11-2020 की रात्रि लगभग 2-15 बजे अशोक बेन उम्र 43 वर्ष निवासी गली नम्बर 4 उजारपुरवा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह सब्जी का काम करता है दिंनाक 4-11-2020 की रात लगभग 11-30 बजे वह अपने घर में अपने परिवार के साथ था तभी मोहल्ले का रहने वाला सोनू रैकवार दौड़ते हुये आया बोला कि दिनेश अग्रवाल की बन रही बिल्डिंग मे आपके छोटे भाई सोहन बेन को अभिषेक शर्मा, अन्नू चौधरी, शुभम खुच्चड़ ,रित्तू गांजा मिलकर तलवार, चाकू से मार रहे हैं, वह अपने छोटे बेटे पियूष बेन के साथ दौड़ते हुये दिनेश अग्रवाल की बन रही बिल्डिंग के सामने पहुँचा तो देखा कि अभिषेक शर्मा एवं अन्नू चौधरी, शुभम खुच्चड़ (केवट), रित्तू गांजा दो मोटर सायकिल मे बैठ कर वहां से भाग रहे थे अभिषेक एवं अन्नू के हाथ में चाकू था उसने बिल्डिंग के अंदर जाकर देखा तो कोने में कच्ची जमीन पर उसका छोटा भाई सोहन बेन बेहोश पड़ा था सोहन के सिर में कान के ऊपर दाहिने तरफ चोट के निशान थे उसने सोहन से पूछने की कोशिश की लेकिन सोहन कुछ नहीं बता पाया, सोहन को विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से मेडीकल काॅलेज रेफर कर दिया सोहन का उपचार मेडीकल काॅलेज में चल रहा हैं , उसके बेटे पियूष और उसके दोस्तों का लगभग 1 वर्ष पहले अभिषेक शर्मा एवं अन्नू चौधरी आदि से झगड़ा हेा गया था इसी कारण उन लोगों ने उसके छोटे भाई सोहन बेन की हत्या करने की नियत से चाकू तलवार से हमला कर सिर में चोट पहुचायीं है। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि एवं 3(2)व्हीए, 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  प्रकरण विवेचना में लिया गया।

                   वहीं दौरान उपचार के सोहन बेन उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो गयी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण मे धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया।

                  पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 3-3 हजार रुपए के नगद पुरस्कार की उद्घोषणा  की गई । आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में थाना लार्डगंज के अधिकारी/कर्मचारियों की आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गयी।

             गठित टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिरों को लगाया गया एवं पतासाजी करते हुये हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, घटना के बाद से चारों आरोपी अपने अपने घरों से फरार थे जिनके संबंध में पतासाजी की जा रही थी।

             दौरान तलाश पतासाजी के दिनांक 19-11-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के फरार आरोपी अभिषेक शर्मा एवं अजय चौधरी प्रिंस मिराज होटल के पास खड़े हैं, सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये घेराबंदी कर प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा पिता विष्णुदत्त शर्मा उम्र 29 वर्ष एवं अजय उर्फ अन्नू चौधरी पिता किशन लाल चौधरी उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी उजारपुरवा थाना लार्डगंज को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हौंने पूछताछ पर अपने साथी शुभम खुच्चड़ निवासी ग्रीन सिटी माढोताल एवं रितिक अहिरवार उर्फ रित्तू गांजा निवासी उजारपुरवा के साथ मिलकर तलवार चाकू से सोहन बेन पर प्राणघातक हमला करना स्वीकार किये। आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, एक तलवार, एक चाकू जप्त करते हुये अभिषेक शर्मा एवं अजय चौधरी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 20-11-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है फरार आरोपी शुभम केवट एवं रितिक अहिरवार की सरगर्मी से तलाश जारी है।