जबलपुर जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने आज कई प्रतिष्ठानों की जाँच की गई - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर जिले में खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने आज कई प्रतिष्ठानों की जाँच की गई


 जबलपुर :  खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री IAS Karmveer Sharma के निर्देश पर आज रविवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासनिक अमले द्वारा कई प्रतिष्ठानों की जाँच की गई ।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रभारी अधिकारी एसडीएम पाटन आशीष पांडे के अनुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट और दूषित खाद्य पदार्थो का विक्रय रोकने की रविवार को की गई

इस कार्यवाही में छोटी बजरिया गढ़ा स्थित तिवारी डेयरी और उपाध्याय डेयरी का निरीक्षण कर दूध से बने उत्पादों के सेम्पल लिये गये ।

इसी प्रकार घमापुर में होलाराम स्वीट्स,

कटंगी में माँ नर्मदा दूध डेयरी, सीहोरा में ऑयल मिल,

गोसलपुर में महावीर किराना स्टोर,

पनागर में जैन स्वीट्स और एक अन्य मिष्ठान्न सेंटर तथा रांझी में किराना दुकान की जाँच कर परीक्षण हेतु खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिये गये ।