इलेक्ट्रानिक डिवासईस के माध्यम से नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा गया, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

इलेक्ट्रानिक डिवासईस के माध्यम से नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा गया, धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज


 


जबलपुर : थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि  दिनाॅक 29-11-2020 को तक्षशिला कालेज के केन्द्राध्यक्ष द्वारा लिखित शिकायत की गयी कि तक्षशिला इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी जबलपुर में आयोजित नार्दन कोलफिल्ड्स लिमिटेड की एच.ई.एम.एम. आपरेटर की परीक्षा में परीक्षार्थी दीपक नैन के द्वारा परीक्षा में एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जिसमें एयरटेल की सिम लगी है का उपयोग करके हरदीप नैन निवासी चन्नू पत्ती, दनोदा खुर्द थाना नरवाना जिला जींद हरियाणा नाम के व्यक्ति से बात कर परीक्षा में आये प्रश्नों का उत्तर पूछकर नकल करते हुये वहां उपस्थित परिवेक्षक द्वारा पकड़ा गया है।

               परीक्षार्थी दीपक नैन द्वारा कम्पनी के नोटिफिकेशन की शर्ताें का उल्लंघन करके अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से कम्पनी तथा तक्षशिला काॅलेज प्रबंधन के साथ षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करना पाया गया जिससे तक्षशिला काॅलेज तथा परीक्षा आयोजित कराने वाली कम्पनी की ख्याति तथा प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। दीपक नैन द्वारा परीक्षा में पास होकर कम्पनी से छल पूर्वक नौकरी पाकर स्थायी पारिश्रमिक (वेतन) पाने के उद्देश्य से चीटिंग करना, जिससे निश्चित ही कम्पनी को एक योग्य व्यक्ति की जगह एक अयोग्य व्यक्ति को पारिश्रमिक देना पड़ता जिससे किसी योग्य व्यक्ति का अधिकार मारा जाता,।

             शिकायत पर  दीपक नैन एवं हरदीप नैन दोनों निवासी चन्नू पत्ती, दनोदाखुर्द  थाना नरवाना जिला जींद हरियाणा के विरूद्ध धारा 120 बी, 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर इलेक्ट्रानिक डिवाईस जिसमे सिम लगी है जप्त करते हुये दीपक नैन उम्र 23 वर्ष  को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  प्रारंभिक पूछताछ पर दीपक नैन बताया कि गांव के ही हरदीप नैन से उसने उक्त डिवाइस ली थी, हरदीप से 25 हजार रुपए देने की बात हुई थी । 

            प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में की जा रही है ।