जबलपुर : कलेक्टर Karmveer Sharma ने गुरुवार 26 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये नागरिकों से और अधिक सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि इस समय यदि हम कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर सके तो संक्रमण को और फैलने से रोक सकेंगे । श्री शर्मा ने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे न केवल खुद मास्क पहने बल्कि आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें । दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी बनाये रखने की व्यवस्था भी करें और सेनिटाइजर भी रखें । उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकान संचालक अथवा ग्राहक या कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया जायेगा तथा एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है । श्री शर्मा ने ठण्ड के दौरान बुजुर्ग और बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुये कोरोना से उनकी सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में सहभागिता निभाने की अपील भी नागरिकों से की ।

Home
Jabalpur
mp breaking news
Top
Jabalpur Collecter गुरूवार 26 नवम्बर की ब्रीफिंग में जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने बताया
Jabalpur Collecter गुरूवार 26 नवम्बर की ब्रीफिंग में जबलपुर कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने बताया
जबलपुर : कलेक्टर Karmveer Sharma ने गुरुवार 26 नवम्बर की ब्रीफिंग में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये नागरिकों से और अधिक सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि इस समय यदि हम कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर सके तो संक्रमण को और फैलने से रोक सकेंगे । श्री शर्मा ने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे न केवल खुद मास्क पहने बल्कि आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिये प्रेरित करें । दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी बनाये रखने की व्यवस्था भी करें और सेनिटाइजर भी रखें । उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकान संचालक अथवा ग्राहक या कोई भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज किया जायेगा तथा एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है । श्री शर्मा ने ठण्ड के दौरान बुजुर्ग और बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुये कोरोना से उनकी सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वृद्धजन सुरक्षा अभियान में सहभागिता निभाने की अपील भी नागरिकों से की ।
Tags
# Jabalpur
# mp breaking news
# Top
Share This
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
Jabalpur,
mp breaking news,
Top