जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराईट मैनेजर एवं स्टाफ के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज 4 गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराईट मैनेजर एवं स्टाफ के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज 4 गिरफ्तार

जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराईट, मैनेजर एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध धोखाधड़ी  एवं म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज , 4 गिरफ्तार, फर्म के प्रोपराईटर सहित 4 फरार आरोपियों की तलाश


जबलपुर : थाना कोतवाली में दिनांक 14-12-2020 को  शिवम काम्पलेक्स उखरी चौराहे के पास जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के सामने हजारों की भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा, टूआईसी लार्डगंज श्री अनिल मिश्रा, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे, हमराह स्टाफ के साथ एवं कोडरेड की टीमें तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाईश देते हुये भीड़ को नियंत्रित करते हुये वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), को अवगत कराया गया।
               पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर पूछताछ पर वरूण कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अधारताल ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि वह फ्लेक्स बनाने का व्यवसाय करता है जबलपुर बुक पब्लिकेशन नाम की फर्म शिवम काम्पलेक्स उखरी चौराहे के पास स्थित है जिसका प्रोपराइटर कुमार शानू है जिसने हमे अपनी फर्म का मेम्बर बनाते हुये दिनांक 11-12-2020 को उससे 2500 रूपये फर्म में जमा कराये और एक किट ब्रेल लिपि उपलब्ध करायी और किट में दिये हुये कागजों में छेद कर ब्रेल लिपि तैयार कर 100 पेपर फर्म में वापस देने के लिये कहा जिसके बदले 4000 रूपये फर्म के द्वारा दिये जायेंगे बताया एवं 2 अन्य मेम्बर बनवाते हुये 5 हजार रूपये फर्म में जमा कराये जाने पर 500 रूपये प्रति मेम्बर के हिसाब से कमीशन दिया जाना बताया, दिनांक 14-12-2020 को वह मेम्बर बनने से इंकार करते हुये अपने पैसे वापस मांगने फर्म कार्यालय पहुंचा और फर्म के मैनेजर अजय अग्रवाल निवासी शांतिनगर, अनिकेत चौरसिया निवासी दमोहनाका कोष्टा मौहल्ला गोहलपुर, प्रिया उर्फ प्रियंका सोनी निवासी गंगानगर चौक गढ़ा ने उसके 2500 रूपये वापस नहीं  किये , फर्म द्वारा जबलपुर बुक पब्लिकेशन मेम्बर बनाया जाकर 2500 रूपये प्राप्त कर वापस नहीं करते हुये उसके साथ ठगी करते हुये उसके द्वारा दिये गये 2500 रूपये हड़प लिये है। उसके अलावा आफरीन अंसारी निवासी न्यू आनंद नगर, रवि पटैल  निवासी बापूनगर रांझी, सूर्य प्रकाश स्वामी निवासी बापूनगर रांझी, शिवम कुशवाहा निवासी मण्डला सहित अन्य कई लोगों से कम्पनी का मेम्बर बनाने के नाम पर 2500 रूपये का किट देकर पैसा वापस नहीं कर ठगी कर भाग गये है, ।
         शिकायत मिलने  पर जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर कुमार शानू, मैनेजर अजय अग्रवाल निवासी शांतिनगर एवं कम्पनी के स्टाफ अनिकेत चौरसिया निवासी दमोहनाका कोष्टा मौहल्ला गोहलपुर, प्रिया उर्फ प्रियंका सोनी निवासी गंगानगर चौक गढ़ा तथा अन्य के विरूद्ध धारा 420, 406 भादवि एवं 4, 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुये सरगर्मी से तलाश करते हुये जबलपुर बुक पब्लिेशन फर्म के मैनेजर अजय अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी शांतिनगर एवं फर्म में कार्यरत  स्पनिल लखेरा उम्र 30 वर्ष निवासी शुक्रवारी बजरिया, कु. प्रिया उर्फ प्रियंका सोनी  उम्र 27 वर्ष निवासी गंगानगर चौक गढ़ा, अनिकेत चौरसिया उम्र 21 वर्ष निवासी दमोहनाका कोष्टा मौहल्ला गोहलपुर, को अभिरक्षा में लेते हुये नगद सवा लाख रूपये, एवं दस्तावेज जप्त करते हुये फरार जबलपुर बुक पब्लिकेशन फर्म के प्रोपराइटर कुमार शानू, एवं फर्म में कार्यरत अन्य आरोपी अनूप जैन, शैलेष दुबे, आनंद सिसोदिया की सरगर्मी से तलाश जारी है।