जबलपुर क्राईम ब्रांच तथा थाना मदनमहल एवं लार्डगंज पुलिस की ब्रांडेड कम्पनियों के नकली इंजन आईल बनाने के कारखाने में रेड - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर क्राईम ब्रांच तथा थाना मदनमहल एवं लार्डगंज पुलिस की ब्रांडेड कम्पनियों के नकली इंजन आईल बनाने के कारखाने में रेड


 भारी मात्रा में तैयार किया हुआ ब्रांडेड कम्पनियों का नकली इंजन आईल एवं तैयार करने हेतु उपयोग मे लाया जाने वाला लगभग 19 हजार लीटर आईल एवं 600 किलो ग्रीस तथा अन्य सामान कीमती लगभग 50 लाख रूपये का जप्त


जबलपुर : मध्य प्रदेश शासन द्वारा खाद एवं राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं।



दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों तथा क्राईम ब्रांच को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के द्वारा थाना मदनमहल, थाना लार्डगंज के स्टाफ तथा क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया । दिनाॅक 23-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि रानीताल चौक के पास हनुमान पैट्रोलियंम प्रोडेक्ट के संचालक रोहित जैन नकली रिफाण्ड आईल मे कलर मिलाकर कैस्ट्राॅल इंजन आईल का ब्रांण्ड चिपका कर पैंकिंग कर तैयार करता है, पैकिगं राहित के घर के अंदर की जाती है जिसे रोहित जैन आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हुये नकली आईल बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस के द्वारा रानीताल हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रोहित जैन के घर पर दबिश देते हुये घर पर मौजूद रोहित जैन को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो घर के अंदर कैस्ट्राॅल आईल के भरे हुये 40  डिब्बे तथा 3 ड्रम में लगभग 260 लीटर आइ्रल भरा हुआ मिला, कमरे मे भारी मात्रा में कैस्ट्राल आईल, सर्वो आईल, हाॅण्ड फोर स्ट्रेाक इंजन आईल, एच.आई.पी,ई.आर.ई., गल्फ इंजन आईल, हीरो आईल , के खाली डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन, 3 पंप, ड्रम खोलने का पाना, गंज, कुप्पियाॅ, चुंगी, ड्रायर मशीन किंग हट एयर, मिला, साथ ही  लैटर पैड जिस पर हनुमान पैट्रोलिंयम प्रोडक्ट आईल के थोक विक्रेता अंकित है, जिसका जी.आई.एस.टी.एन. नम्बर पोर्टल पर व्हैरीफाई्र करने पर इनवैलिड साथ ही लैटर पैड पर अंकित मोबाईल नम्बर उपयोग मे न होना पाया गया, उक्त सभी सामान कैस्ट्राॅल के काटून एवं बोरो मे रखा तथा ड्रम में भरा हुआ मिला । ब्रांण्ड एडी रिस्क एवं मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टीगेटर राजू सक्सेना ने जांच कर बताया कि उक्त कैस्टाॅल आईल नकली है साथ ही डिब्बो की पैकिंग भी नकली है जिसे फर्जी तरीके से बनाया गया है। उपरोक्त सभी सामान जप्त करते हुये  थाना मदनमहल में रोहित जैन के विरूद्ध धारा 481,482,483,484,487,488,489,420 भादवि तथा काॅपीराईट एक्ट की धारा 51ए, 52ए,63, 65, 68 ए तथा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर रोहित जैन उर्फ हनी जैन निवासी रानीताल को अभिरक्षा में लेते हुये  थाना मदनमहल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी पूछताछ में आयी जानकारियों के आधार पर बल्देवबाग स्थित लक्ष्मी केमिकल वक्र्स नाम की दुकान में दबिश दी गयी, दुकान संचालक नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को सूचना से अवगत कराते हुये दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद ज्वलनशील पदार्थ रिफाईन लुब्रिकेन्ट आयल के भरे हुये 88 ड्रम, एवं 6 आधे भरे हुये  ड्रम, तथा ग्रीस के भरे हुये 3 ड्रम एवं खाली 60 ड्रम तथा कलर का 01 खाली छोटा डिब्बा , ड्रम से आयल निकालने वाला पम्प, 1 तेल छानने की बड़ी छन्नी, 1 इलेक्ट्रिक इंडेक्शन चूल्हा, 2 नग छोटी बाल्टियां रखी मिली । दुकान मालिक नवीन जैन से अग्निशमन विभाग का प्रमाण पत्र एवं ज्वलनशील पदार्थ भण्डारण का प्रमाण पत्र मांगा जो नहीं होना पाया गया। दुकान मे पेट्रोलियम उत्पाद जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपेक्षापूर्ण तरीके से एवं बिना किसी प्राधिकृत अनुमति के भारी मात्रा में भण्डारण करना पाये जाने पर नवीन जैन के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 285 भादवि एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।


उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, जितेन्द्र दुबे तथा थाना मदनमहल प्रभारी मदन महल श्री नीरज वर्मा, उप निरीक्षक ऋषभ बघेल, आरक्षक अजीत, सुभाष, महिला आरक्षक शिल्पी सिंह, पूजा, प्रिया  एवं थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, सी. एल. पटेल, पटेलप्रधान आरक्षक मनीष जाटव आरक्षक रंगेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।