आटो मे अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से की जा रही थी गैस रिफ्लिंग मशीन गैस सिलेंडर आदि जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आटो मे अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से की जा रही थी गैस रिफ्लिंग मशीन गैस सिलेंडर आदि जप्त


 
जबलपुरपुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस ज्वलनशील पदार्थ को सार्वजनिक स्थानों में रिफ्लिंग मशीन द्वारा वाहनों में भरी जाने जिससे मानव जीवन के लिये कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है, साथ ही आवश्यश्क वस्तु के अंतर्गत आने वाली घरेलू रसोई गैस का नियंत्रण भी प्रभावित होता है, को ध्यान मे रखते हुये सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से घरेलू रसोई गैस की वाहनों में रिफ्लिंग करने वालों को चिन्हित करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन  थाना प्रभारी  विजयनगर प्रक्षिक्षु भा.पु.से. सुश्री प्रियंका शुक्ला के द्वारा अवैध रूप से आटो मे रिफ्लिंग करते हुये आटो चालक को पकड़ा गया है।  मौके से रसोई गैस सिलेण्डर, रिफ्लिंग मशीन, आदि जप्त की गयी है।  
                थाना विजय नगर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एसबीआई चौक सुुलभ काम्पलेक्स के पीछे एक हरे नेट का घेरा बनाकर आड़ में अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान मे ज्वलनशील घरेलू रसोई गैस को गैस रिफलिंग मोटर द्वारा आटो में भरी जा रही है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी मौके पर एक आटो जिसका चालक खड़ा था जिसमें अवैध रूप से मोटर द्वारा एक एचपी रसोई गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग की जा रही थी घेराबंदी कर आटो चालक एवं गैस भरने वाले लड़के को पकड़ा नाम पता पूछने पर आटो चालक ने अपना नाम सतेन्द्र ठाकुर एवं गैस भरने वाले 16 वर्षिय किशोर ने अपना नाम पता बताते हुये 16 वर्षिय किशोर ने बताया कि उक्त  दुकान राजा सोनकर निवासी भानतलैया की है जो उससे गैस भराने का काम करता है तथा बताया कि 15 मिनिट पहले ही राजा सोनकर दुकान से निकला  है।
                      मौके से एक गैस रीफिलिंग मोटर, एक इलेक्ट्रिक तराजू, 1 एचपी गैस सिलेण्डर जिसमें लगभग 1.5 किलो गैस भरी है, एवं 3 खाली रसोई गैस सिलेण्डर तथा गैस बिक्री के 1050 रूपये तथा  आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8369  जप्त करते हुये  दुकान संचालक राजा सोनकर, आटो चालक सतेन्द्र ठाकुर तथा गैस भरने वाले 16 वर्षिय किशोर के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजा सोनकर की तलाश पतासाजी जारी है।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  विजयनगर प्रक्षिक्षु भा.पु.से. सुश्री प्रियंका शुक्ला , उप निरीक्षक लालजी प्रसाद दुबे, आरक्षक बलराम बरकडे एवं अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।