प्राणघातक हमला करने वाले फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार चाकू सहित रंगे हाथ पकड़े गये कब्जे से चाकू जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

प्राणघातक हमला करने वाले फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार चाकू सहित रंगे हाथ पकड़े गये कब्जे से चाकू जप्त


   

जबलपुर : थाना गोरखपुर में दिनाॅक 18-11-2020 को रात्रि में मारपीट में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को नीरज सोंधिया उम्र 28 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर ने बताया था कि दिनाॅक 17-11-2020 को रात 11-50 बजे विक्की ठाकुर ने उसे आवाज देकर बुलाया, रेंजर किराना के पास इंद्रानगर गया जहाॅ विक्की ठाकुर, विक्की सोनकर, राहुल तीनों गालीगलौज करने लगे तभी विक्की ठाकुर ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया और पैर एवं सिर में चोट पहुंचा दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा  राहुल ने चाूक से हमला कर पीठ मे चोट पहुंचा दी, आवाज सुनकर लोग आने लगे तो तीनों भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294,324,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

                   घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर  अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा  एवं  थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी, टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये  राहुल उर्फ गब्बर को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था, फरार विक्की सोनकर एवं विक्की ठाकुर की सरगर्मी से तलाश करते हुये हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।

                     दिनांक 02-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी विक्की उर्फ विकास ठाकुर को एमजीएम स्कूल के सामने, नाले की पुलिया पर तथा विक्की उर्फ विकास सोनकर को रोजगार कार्यालय के सामने सेठीनगर गोरखपुर में चाकू सहित रंगे हाथ पकड़ा गया , कब्जे से चाकू जप्त करते हुये  दोनो के विरूद्ध प्रथक-प्रथक 25 आम्र्स एक्ट के  तहत कार्यवाही करते हुये, विक्की उर्फ विकाश ठाकुर पिता लक्षमी नारायण ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी बूढ़ी खेरमाई मंदिर के पास गुप्तेश्वर कैलाशपुरी गोरखपुर एवं बिक्की उर्फ विकास सोनकर पिता स्व. रामभुवन सोनकर उम्र 26 साल निवासी बूढ़ी खेरमाई मंदिर के पास गुप्तेश्वर कैलाशपुरी गोरखपुर की  निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये मूल प्रकरण हत्या के प्रयास में विधिवत दोनों को गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, मान्नीय न्यायालय के आदेशानुसार दोनो आरोपियों केा केंन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है।

                         उल्लेखनीय है कि पकड़े गये दोनों आरोपी  विक्की सोनकर एवं  विक्की ठाकुर अपराधी प्रवृत्ति के है तथा दोनों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।


 उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपियों को चाकू सहित गिरफ्तार करने मे  थाना प्रभारी सुश्री सारिका पाण्डेय, उप निरी ब्रजभान सिंह, पीएसआई शेषनारायण दुबे,  उमेश करोड़े, प्रधान आरक्षक  शिव कुमार विश्वकर्मा, आरक्षक  संतोष जाट, रत्नेश राय, संदीप पाल  की सराहनीय भूमिका रही।