भट्टी लगाने वाली महिला सुशीला भवेदी तथा दो अन्य महिला शारदा बाई एवं दसिया बाई के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भट्टी लगाने वाली महिला सुशीला भवेदी तथा दो अन्य महिला शारदा बाई एवं दसिया बाई के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।

 



जबलपुर | शराब के अवैध निर्माण तथा शराब के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने के कलेक्टर कर्म वीर शर्मा  के निर्देशानुसार आबकारी विभाग के अमले ने आज रविवार की सुबह तकरीबन आठ बजे ग्राम लोहकरी एवं पड़रिया मे दबिश देकर एक चढ़ी भट्टी, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं प्लस्टिक के 40 डिब्बों में भरा लगभग 600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है । 

             आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन में की गई छापे की इस कार्यवाही में भट्टी लगाने वाली महिला सुशीला भवेदी तथा दो अन्य महिला शारदा बाई एवं दसिया बाई के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।

       कार्यवाही के दौरान आबकारी , मुख्य आरक्षक नरेंद्र सिह उइके,, आरक्षक राकेश सिंह जादौन, अनुराग शर्मा एवं दीपचंद राय  उपस्थित रहे ।