फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर अपना हक जताने वाले माॅ-बेटा एवं भूमाफिया पुलिस गिरफ्त में - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर अपना हक जताने वाले माॅ-बेटा एवं भूमाफिया पुलिस गिरफ्त में


 बेची हुई प्रापर्टी पर भू माफिया के साथ साठ-गांठ कर फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर अपना हक जताने वाले माॅ-बेटा एवं भूमाफिया पुलिस गिरफ्त में


जबलपुर :  थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि नेपियर टाउन निवासी गोपालचंद केशवानी उम्र 69’ वर्ष एवं पत्नि श्रीमति हरदेवी केशवानी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को एक लिखित शिकायत की कि वर्ष 1992 में मौजा तिलहरी में 0.914 हैक्टियर भूमि सतिन्दर सिंह एवं अजय पाल सिंह के पिता स्व. सरदार हर दयाल सिंह निवासी मदनमहल वालो से क्रय की थी, क्रय की गयी उक्त भूमि हरदयाल सिंह ने अपने जीवन काल में सन 1972 में विक्रेता मोहम्मद शफी निवासी नया मोहल्ला वालों से क्रय की थी, हरदयाल सिंह के स्वर्गवास के उपरांत उनके विधिक वारिस सतिन्दर सिंह एवं अजय पाल सिंह काबिज एवं मालिक हुये, तथा वर्ष 1992 में पंजीकृत विक्रय पत्र के बाद से आज दिनाॅक तक उक्त सम्पति पर वह काबिज एवं मालिक  है।  मोह. रफी, चमन अनीष, एवं श्रीमति सरफूनिशा के द्वारा अपने आपको मोह. शफी निवासी नया मोहल्ला के विधिक वारिस बताकर 5.75 एकड़ भूमि पर दावा कर रहे हैं, जबकि मोह. शफी ने 0.914 हैक्टियर (2.26 एकड़) क्रय की थी, एवं अपने द्वारा क्रय किये गये भूमि को विक्रय कर दिया था जिस कारण उक्त भूमि पर मोह. रफी, चमन अनीष, एवं श्रीमति सरफूनिशा का कोई दावा शेष नहीं बचता है, किन्तुं तीनों लोग भू माफिया मुकेश दुबे के साथ साठगांठ कर एक फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर हमारी भूमि पर झूठा दावा कर रहे है। मुकेश दुबे जो कि एक भूमाफिया है शहर की अधिकांश पूर्व मे बिक्री हुई प्रापटीयों में इसी तरफ पुराने मालिको के साथ मिलकर झूठे दावे की शिकायतें तथा झूठे केस न्यायालय मे लगाकर लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुये ब्लैकमेल कर अवैध राशि वसूलकर केस व शिकायतें वापस लेने का अवैध व्यवसाय करता है शिकायत पर आज दिनाॅक 3-1-2021 को मुकेश दुबे, मोह. रफी, चमन अनीष, एवं श्रीमति सरफूनिशा के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज  के मार्ग निर्देशन में गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये नया मोहल्ला निवासी चमन अनीश उम्र 42 वर्ष एवं माॅ श्रीमति सरफूनिशा उम्र 60 वर्ष तथा मुकेश दुबे उम्र 60 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।  मोह. रफी की दिसम्बर 2014 में मृत्यु हो चुकी है।