पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने किया पुलिस लाईन्स जबलपुर का वार्षिक निरीक्षण - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने किया पुलिस लाईन्स जबलपुर का वार्षिक निरीक्षण

 पुलिस  महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने किया पुलिस लाईन्स जबलपुर का वार्षिक निरीक्षण


जबलपुर | आज दिनांक 8-1-2021 के प्रातः 9-30 बजे श्री भगवत सिंह चौहान पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर के द्वारा पुलिस लाईन्स जबलपुर स्थित परेड ग्राउंड पर परेड का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति मे किया गया।


वार्षिक निरीक्षण परेड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार अग्रवाल, समस्त राजपत्रित अधिकारी जिला जबलपुर तथा समस्त थाना प्रभारी शहर, एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी सहित थानों से लगे 310 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ठीक 9-20 बजे एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान ठीक 9-30 बजे परेड ग्राउंड पहॅुचे जिन्हें रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी द्वारा सलामी दी गयी। अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियो को पुरूस्कृत किया गया। पुलिस  अधीक्षक जबलपुर, सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले कर्मचारियो को पुरूस्कृत किया गया।


परेड ग्राउंड पर आंख में काली पट्टी बांधकर इन्सास राईफल खोलने एवं जोड़ने वाले आरक्षक 778 दक्ष हल्दकार, 2961 संतोष कुमार, 2976 ऋषि रोहित, 2943 दिलीप कुमार तथा कमाण्ड करने वाले आरक्षक 2978 राजकुमार को आपके द्वारा एक-एक हजार रुपए नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।

इसके पश्चात बलवा ड्रिल की रिहर्सल परेड हुई , रिहर्सल परेड में बज्र वाहन, द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियो को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा टीयर गैस चलाते हुये दंगाईयो को नियंत्रित किया गया।बलवा परेड के पश्चात आपने सभी थानो की मोबाईलों, का निरीक्षण किया तत्पश्चात आप पुलिस लाईन कार्यालय पहुंचे जहाॅ आपको क्वाटरगार्ड में क्वाटर गार्ड कमांडर सूबेदार योगेश चौकसे एवं  कर्मचारियेां  द्वारा सलामी दी गयी।

आपने परेड पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियो का दरबार भी पुलिस लाईन परिसर में लिया, एवं अधिकारी/कर्मचारियो की समस्यायें सुनी, जिनका त्वरित निराकरण करने हेतु  दरबार मे उपस्थित सम्बंधित डीलिंग क्लर्क को आदेशित किया।दरबार के समापन अवसर पर आपने कोरोना काल के दौरान जबलपुर पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि आप सभी की सजगता के कारण विगत एक वर्ष में जबलपुर में कोई भी गम्भीर  घटना नहीं हुई इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं, आपने अभी तक कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने मे अच्छा कार्य किया है। कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिये शारीरिक रूप से स्वस्थ एंव पूरी तरह से चुस्त रहें , स्वस्थ एंव फिट रहने के लिये संतुलित खानपान के अलावा, नियमित रूप से व्यायाम योगा  करें, सदैव अनुशाशित रहें, आम नागरिको के साथ सदैव नम्र मधुर और अच्छा व्यवहार करें, प्रत्येक कार्यवाही नियमों के अंन्तर्गत पूरी तरह निश्पक्षता से करें। साम्प्रदायिक सदभावना बनाये रखने के लिये, हर सम्भव प्रयास किये जाये।