Swift डिजायर कार सहित देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Swift डिजायर कार सहित देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की जप्त

 


अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश Swift  डिजायर कार सहित देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की जप्त


जबलपुर | थाना गोरखपुर में आज दिनांक 14-1-21 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ककरैया तलैया निवासी सारांश राय एवं गगन भाटरा एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5537 में अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर मेडिकल तरफ जा रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी खालसा कालेज तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से खालसा कालेज गली में भागते दिखी  जिसे  रोकने का प्रयास किया खालसा काॅलेज महानद्दा के पीछे कुट्टू बाड़े के सामने लक्ष्मी कालोनी ककरैया तलैया में  चालक ने कार को एक गैरिज में घुसेड़ने का प्रयास किया तभी एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग गया कार में ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सारांश राय उम्र 30 वर्ष निवासी कविता अगरबत्ती के पास हाथीताल गोरखपुर बताया गाड़ी चैक किया जिसमें 8 पेटी कागज के कार्टून में अंग्रेजी गोवा शराब एवं 9 पेटी कागज के कार्टून में देशी शराब  कीमती 1 लाख 3 हजार 750 रूपये की रखी मिली उक्त शराब  एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 5537 जप्त की गयी, शराब के संबंध में पूछने पर सारांश राय ने उक्त शराब अपने साथी गगन भाटरा निवासी ककरैया तलैया के साथ सिवनी जिले के छपारा के जंगल में  एक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया एवं गगन भाटरा का गाड़ी से कूदकर भाग जाना बताया , आरोपी से उक्त शराब एवं कार जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी गगन भाटरा की तलाश पतासाजी जारी है।

आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोरखपुर सारिका पाण्डे के नेतृत्व में टीम के पीएसआई उमेश करोड़े, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे, आरक्षक हरक बहादुर थापा, चंदन दुबे, मोहित राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।