3 वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

3 वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त

 



थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान केे नेतृत्व में गठित टीम को  3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

 

जबलपुर |  थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान ने बताया कि दिनाॅक 23-2-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे फाटक सिहोदा के पास एक लड़का मोटर सायकिल पैदल लेकर आ रहा है, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर तत्काल रेल्वे फाटक सिहोरा के पास दबिश देते हुये मुखबिर के बतायेनुसार पैदल मोटर सायकिल ले कर आ रहे लड़के को रोककर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सौरभ पटैल उम्र 20 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन बताया मोटर सायकिल के कागजात पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया,  मोटर सायकिल चोरी की होने के संदेह पर सघन पूछताछ की गयी तो मोटर साइकिल चोरी की होना स्वीकार करते हुये बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व अपने साथी शेख रमजान एवं आनंद बर्मन के साथ मिलकर अंधमूक चौराहा नहर टपरिया के पास से उक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएच 1217 तथा ग्राम बगरई पाटन से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमपी 8303, सगड़ा तिलवारा से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमटी 5440 , ग्राम बहोरीपार बरगी से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमएल 8790 तथा कटंगी चौराहा पाटन से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएफ 7724 तथा एलआईसी शारदा चौक गढ़ा से मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमजी 7578 चोरी करना स्वीकार किया तथा  आपस में  2-2 मोटर सायकिल बांट लेना बताया, सरगर्मी से तलाश कर शेख रमजान उर्फ सरूप उम्र 20 वर्ष एवं आनंद बर्मन उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी चोैधरी मौहल्ला पाटन को अभिरक्षा में लेते हुये सौैरभ पटैल, शेख रमजान उर्फ सरूप, आनंद बर्मन की निशादेही पर चुराई हुई कुल  6 मोटर सायकिलें कीमती लगभग 3 लाख रूपये की जप्त करते हुये तीनों  आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1)4, जा.फौ. 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये पतासाजी की गयी तो थाना तिलवारा में अपराध क्र. 83/20 , थाना गढा में 741/14, थाना संजीवनी नगर में 344/18, थान पाटन में 226/18 एवं 112/21,  थाना बरगी में 93/21, पंजीबद्ध होना पाया गया है सम्बंधित थानों के द्वारा वाहन मालिकों को सूचित किया जा रहा है।  

उल्लेखनीय भूमिका - 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराई हुई 6 मोटर सायकिल जप्त करने में, प्रधान आरक्षक डालसिंह, आरक्षक दिनेश डेहरिया, भगवत पटेल, रजनीश, रूपेश लोधी की सराहनीय भूमिका रही।