बीती रात 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों से थर्राया समूचा उत्तर भारत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बीती रात 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों से थर्राया समूचा उत्तर भारत

 


देर रात्रि तकरीबन साढ़े दस बजे राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्रा गया।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में और रात 10:31 बजे वहां भूकंम आया था।

इस भूकंप के झटके एनसीआर के अलावा पंजाब, उत्‍तराखंड, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू व कश्‍मीर तक महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने अपनी सबसे शुरुआती अपडेट में कहा था कि भूकम्प का केंद्र जम्मू कश्मीर में था। इसके बाद इसे बदलकर अमृतसर कर दिया गया। अब विभाग का कहना है कि भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, चीन और उजबेकिस्तान से घिरे देश ताजिकिस्तान में था।

बताया गया है कि ताजिकिस्तान में भूकम्प की तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 74 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

अब तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके

जम्मू-कश्मीर में रात में शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप के जोरदार झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। तेज झटकों के कारण कई इमारतों में दरार पड़ने की खबरें हैं।

अधिकारियों ने अब तक भूकंप के कारण किसी के हताहता होने की सूचना नहीं दी है। भूकंप से घाटी में डर और दहशत का माहौल बन गया।

भूकंप के दहशत के कारण घाटी में स्थानीय लोग सो नहीं पाए।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, शुक्रवार को रात 10.34 बजे जम्मू-कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।