ब्रिटेन:खालसा TV पर 50 लाख का जुर्माना, सिखों को उकसाने का आरोप - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ब्रिटेन:खालसा TV पर 50 लाख का जुर्माना, सिखों को उकसाने का आरोप



 ब्रिटेन में हिंसक प्रसारण करने पर खालसा टीवी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. सिखों को हिंसा के लिए उकसाने वाला कंटेंट प्रसारित करने पर खालसा टीवी पर 50 लाख जुर्माना लगाया गया है. ब्रिटेन में मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी रखने वाली संस्था ऑफकॉम ने खालसा टीवी पर 50 लाख का जुर्माना लगाया है.

खालसा टीवी को एक म्यूजिक वीडियो प्रसारित करने और इसके जरिए सिख अलगाववादियों की हिंसा को जायज ठहराने का दोषी पाया गया है. इतना ही नहीं खालसा टीवी पर ऐसे कार्यक्रम भी प्रसारित किए गए हैं जिनमें सिख धर्म की आलोचना करने वालों के खिलाफ हिंसा के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

2018 में खालसा टीवी पर ''बग्गा एंड शेरा'' नाम के शीर्षक के साथ म्यूजिक वीडियो प्रसारित किया गया था. ऑफकॉम ने कहा कि वीडियो में सिखों को हिंसात्मक कार्रवाई के लिए उकसाया गया है. खालसा टीवी के पास सिख समुदाय से संबंधित मुद्दों पर ब्रिटेन में कार्यक्रम प्रसारित करने का लाइसेंस है.

ऑफकॉम ने यह भी कहा कि इन हिंसक वीडियो के जरिए बब्बर खालसा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की हिंसा को भी महिमामंडित किया गया है.