महाशिवरात्रि पर आपके सारे दुःखों का अंत कर देंगे शिव के 15 चमत्कारिक मंत्र - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

महाशिवरात्रि पर आपके सारे दुःखों का अंत कर देंगे शिव के 15 चमत्कारिक मंत्र

 


हर साल आने वाला महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही ख़ास माना जाता है। इस पर्व पर भोलेनाथ का पूजन होता है। इस दिन शिव की पूजा आराधना करने से सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं और जीवन में ख़ुशी ही ख़ुशी होती है। अगर आप सुख, शांति, धन, समृद्धि, सफलता, प्रगति, संतान, प्रमोशन, नौकरी, विवाह, प्रेम और बीमारी से निजात पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि में इन मंत्रों को अवश्य जाप करें। आज हम लेकर आए हैं महाशिवरात्रि के 15 ऐसे मंत्र जिनका जाप जीवन की हर परेशानी का अंत कर देते हैं।



शिव के 15 चमत्कारिक मंत्र-

1* ॐ शिवाय नम:।

2* ॐ सर्वात्मने नम: ।
3 * ॐ त्रिनेत्राय नम: ।

4 * ॐ हराय नम: ।

5 * ॐ इन्द्रमुखाय नम: ।

6 * ॐ श्रीकंठाय नम: ।

7 * ॐ वामदेवाय नम: ।

8 * ॐ तत्पुरुषाय नम: ।

9 * ॐ ईशानाय नम: ।
10 * ॐ अनंतधर्माय नम: ।

11 * ॐ ज्ञानभूताय नम: ।

12 * ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम: ।

13 * ॐ प्रधानाय नम: ।

14 * ॐ व्योमात्मने नम: ।

15* ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम: ।

कहा जाता है शिव गायत्री मंत्र के साथ इन मंत्रों का जप अत्यंत शुभ फल देने वाला है।

शिव गायत्री मंत्र : ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।।