पिछले 24 घंटे में सामने आए 39,726 नए मामले, 154 लोगों की मौत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पिछले 24 घंटे में सामने आए 39,726 नए मामले, 154 लोगों की मौत

 


एक दिन में मिले 39000 हजार से ज्यादा नए कोरोना  मरीज  154 की हुई मौत 


पिछले 24 घंटे में सामने आए 39,726 नए मामले, 154 लोगों की मौत


देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर हुई 2,71,282


भारत में एक बार फिर से  कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले अब चिंता का विषय बन गए हैं। लगातार पाबंदियों और वैक्सीन के बावजूद भी कोरोना के मामले रुक नहीं रहे हैं जिस कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 40,000 के करीब मामले सामने आए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 39,726 नए मामले सामने आए हैं और 154 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है। कोरोना वायरस के मामले अब रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर देश में पैर पसार चुकी है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 39,726 नए मामले सामने आए, इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,14,331 हो गया है। वहीं गुरुवार को एक दिन में 35,871 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा 154 लोगों ने इस वायरस के आगे हार मान ली है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 1,59,370 हो गया है। 

एक तरफ कोरोना के संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 20,654 मरीज ही अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। एक दिन में स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा संक्रमित हुए मरीजों के आंकड़ों का भी लगभग आधा है। यही वजह है कि देश में सक्रिय मामलों में तेजी हो रही है।