बेहद नुकसानदायी हैं बोतलबंद पानी, हो सकती हैं ये बीमारियां! - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बेहद नुकसानदायी हैं बोतलबंद पानी, हो सकती हैं ये बीमारियां!



 बोतलबंद पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायी हो सकता है। ज्यादात्तर लोग सफर के दौरान बोतलबंद पानी का यूज करते हैं। अक्सर हम सोचते हैं कि बोतलबंद पानी शुद्ध होता लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये पानी कैंसर के साथ कई गंभीर रोग भी दे सकता है। एक अध्ययन के मुताबिक पानी को साफ करने में प्रयोग किए जानेवाले खतरनाक रसायनों की मौजूदगी इन बोतलों में पाई जा रही है। सामान्य मात्रा से करीब 27 गुना ज्यादा हानिकारक रसायन बोतलबंद पानी में पाया जाता है जो कैंसर का सबसे बड़ी वजह बनते है।

ये हैं बंद बोतल पानी के नुकसान
-क्लोराइड : इसमें क्लोराइड की मात्रा बहुत ज्यादा मात्रा में पाई जाती है, जिससे आंत, लीवर तथा किडनी को हानि पहुंचती हैं।

-गर्भाशय से संबंधित कई रोग : महिलाओं के लिए बोतलबंद पानी अधिक नुकसानदायी होता है। इसे उन्हें गर्भाशय से संबंधित कई रोग हो सकते है।

- किडनी के लिए खतरनाक : ये पानी किडनी के लिए बहुत खतरनाक होता है। इसके अलावा इसमें पाए जानेवाले तत्व शरीर के कोमल टिश्यू को कठोर बनाने का कार्य कर रहे हैं।

-मानसिक कमजोरी : अध्ययन के अनुसार बोतलबंद पानी पीने से मानसिक कमजोरी, मांसपेशियां में ऐंठन तथा सिरदर्द जैसे कई रोग हो सकता है।