29 और 30 अप्रैल को नहीं लगेंगे कोरोना के टीके - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

29 और 30 अप्रैल को नहीं लगेंगे कोरोना के टीके

 




29 और 30 अप्रैल को नहीं लगेंगे कोरोना के टीके


शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के सभी सत्र निरस्त 



जबलपुर | मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार जबलपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 29 एवं 30 अप्रैल को कोविड-19 टीकाकरण के समस्त सत्र निरस्त कर दिये गये हैं । इनमें मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल भी शामिल हैं । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया के अनुसार 29 एवं 30 अप्रैल को कोरोना वेक्सीनेशन कार्य को निरस्त करने के पीछे 1 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण सत्रों की पुनर्रचना(अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थलों पर) की प्रक्रिया, टीम सदस्यों का प्रशिक्षण एवं अवश्यक अपेक्षित प्रोटोकॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रमुख उद्देश्य है । जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि एक मई से प्रारम्भ हो रहे कोरोना टीकाकरण के नये चरण के लिये सभी  व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीएमएचओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को दी गई है । इन्हें जिला मुख्यालय पर ड्राई रन की प्रक्रिया पूर्ण करानी होगी ।