अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश , 125 लीटर कच्ची शराब जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश , 125 लीटर कच्ची शराब जप्त


अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार 1 की तलाश , 125 लीटर कच्ची शराब जप्त



थाना ग्वारीघाट की टीम को 3 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर 125 लीटर कच्ची शराब एवं एक बिना  एक्सिस वाहन जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।



जबलपुर
| थाना ग्वारीघाट में आज दिनाॅक 23-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर की एक्सिस वाहन में 2 युवक अधिक मात्रा में शराब लेकर ग्वारीघाट तरफ आ रहे हैं। सूचना पर दोपहर 12-45 बजे   ग्राम भटौली के पास कच्चे रास्ते में दबिश दी, जहाॅ नर्मदा पुल तरफ से एक सुजकी कम्पनी की एक्सिस वाहन में एक सफेद रंग की बोरी रखकर 2 युवक आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम राहुल बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी लाल कुआ एवं अंकित बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी बिग बाजार के सामने बताया, जो तलाशी लेने पर सफेद बोरी में 1-1 लीटर के पाउच में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिले, 60 लीटर कच्ची शराब मय बिना नम्बर की एक्सिस वाहन के जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार थाना ग्वारीघाट में आज दिंनाक 23-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लाल कुआँ पोलीपाथर मे शक्ति चौधरी अपने साथी अमीन अहिरवार के साथ अपने घर के पीछे मैदान में एक काले रंग के एक्सिस वाहन से एक बडे सुतली के बोरे मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब बिक्र्री हेतु लेकर आया है, दोनों ग्राहक के इंतजार मे खड़े हैं,  सूचना पर दोपहर 1-30 बजे योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी पुलिस को आता देख एक व्यक्ति एक्सिस वाहन लेकर भागने मे सफल हो गया, दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम शक्ति चौधरी उम्र 39 वर्ष निवासी लाल कुआँ पोलीपाथर बताया जो एक बोरे मे 1-1 लीटर के पाउच में 65 लीटर कच्ची शराब रखे मिला, जिससे भागने वाले साथी एवं शराब के सम्बंध में  पूछताछ की तो भागने वाले साथी का नाम अमीन अहिरवार निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास का बताते हुये अमीन अहिरवार के साथ उक्त शराब पिपरिया गाॅव से कच्ची शराब लेकर आना बताया, 65 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अमीन अहिरवार  की तलाश जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका - 3 आरोपियों  को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक  श्रीराम रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक रंजीत ठाकुर, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रताप, आरक्षक मुकेश, सैनिक राहुल की सराहनीय भूमिका रही।