गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चुराई हुई 4 मोटर सायकिल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चुराई हुई 4 मोटर सायकिल जप्त

थाना गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चुराई हुई  4 मोटर सायकिल कीमती 2 लाख रुपए की जप्त


 

गिरफ्तार आरोपी :  

01 सत्येन्द्र वर्मन पिता बेड़ीलाल वर्मन उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम बारहा चौकी गौर थाना बरेला हाल नरसिंह मंदिर के पीछे थाना मदनमहल  


जप्ती -


01.)  ग्रे रंग की सी बी साइन मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एनसी 8064  

02.)  काले रंग की पैशन प्रो  मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एनसर 0554  

(3.) काले रंग की होंडा साइन  मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एमव्ही 2447

(04.) ब्लू रंग की होंडा सिटी 110 ड्रीम मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एनक्यू 7389


 थाना प्रभारी गढ़ा राकेश कुमार तिवारी केे नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।


  

जबलपुर | दिनांक 12.04.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मुजावर मोहल्ला सूपाताल तालाब के पास गढ़ा में बिना नंबर की ग्रे रंग की सी बी साइन मोटर साइकिल जो चोरी की है को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है सूचना पर मुजावर मोहल्ला सूपाताल तालाब दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुए हुलिये का व्यक्ति बिना नंबर की ग्रे रंग की होंडा कंपनी की सी बी साइन मोटर साइकिल लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सत्येन्द्र वर्मन पिता बेड़ीलाल वर्मन उम्र 26 वर्ष निवासर ग्राम बारहा चौकी गौर थाना बरेला हाल नरसिंह मंदिर के पीछे  थाना मदनमहल बताया जिससे उक्त मोटर साइकिल  के सम्बंध में पूछताछ की जिसने कोई भी दस्तावेज पास में न होना बताया एवं लार्डगंज क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया,  सत्येन्द्र वर्मन को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर  2 मोटर सायकिलें भेड़ाघाट एवं 1 मोटर सायकिल संजीवनी नगर क्षेत्र से चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया, आरोपी से चुराई हुई मोटर सायकिल (01.)  ग्रे रंग की सी बी साइन मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एनसी 8064, (02.)  काले रंग की पैशन प्रो मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एनसर 0554, (3.) काले रंग की होंडा साइन  मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एमव्ही 2447, (04.) ब्लू रंग की होंडा सिटी 110 ड्रीम मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 20 एनक्यू 7389 जप्त करते हुये  आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि  के तहत कार्यवाही करते हुये  आरोपी सत्येन्द्र वर्मन को विधिवत गिरफ्तार  कर सम्बंधित थानों को सूचित किया गया, जिनकें द्वारा अपराधों में गिरफ्तारी की जा रही है।  

  

तरीका अपराध -  वाहनों का हेण्डल लाक तोडकर मोटर सायकिल चोरी करना ।


उल्लेखनीय भूमिका -   आरोपी को गिरफ्तार कर चुराई हुई मोटर सायकिल बरामद करने में थाना प्रभारी  गढ़ा राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते ,  प्रशांत शुक्ला , आरक्षक     अश्विनी, सचिन,  नीकेश ,  शिवेन्द्र तिवारी ,  राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही ।