महाराष्ट्र में कोरोना से जान खोने वाले 9 लोगों का एक ही चिता में किया गया दाह संस्कार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

महाराष्ट्र में कोरोना से जान खोने वाले 9 लोगों का एक ही चिता में किया गया दाह संस्कार

 


7 अप्रैल महाराष्ट्र के बीड जिले में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले 9 लोगों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया जा चुका है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार को बोला कि एक अस्थायी शवदाह गृह में जगह की कमी के चलते ऐसा कार्य किया गया। जंहा इस बारें में उन्होंने बोला कि क्योंकि अंबाजोगई नगर के शवदाहगृहों में संबंधित लोगों का अंतिम संस्कार किए जाने का स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था, इसलिए स्थानीय अधिकारियों को अंत्येष्टि के लिए दूसरी जगह ढूंढ़नी पड़ी जहां स्थान कम था। वहीं अंबाजोगई नगर परिषद के प्रमुख अशोक साबले ने मीडिया को बताया, ''वर्तमान में हमारे पास जो शवदाहगृह हैं, वहां संबंधित मृतकों का अंतिम संस्कार किए जाने का स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, इसलिए हमें नगर से दो किलोमीटर दूर मांडवा मार्ग पर एक अन्य जगह ढूंढ़नी पड़ी।''

जहा इस बारे में आगे अधिकारी ने बताया, ''इसलिए, मंगलवार को हमने एक बड़ी चिता बनाई और इस पर 9 शवों का अंतिम संस्कार किया। यह बड़ी चिता थी और शवों को एक-दूसरे से एक निश्चित दूरी पर ही रख कर किया गया।''

उन्होंने बोला कि चूंकि कोविड का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और जिसके चलते मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, इसलिए अस्थायी शवदाह गृह को विस्तारित करने तथा मानसून शुरू होने से पहले इसे वाटरप्रूफ बनाए जाने की योजना तैयार कर रहे है। जंहा यह भी कहा जा रहा है कि बीड जिले में मंगलवार को संक्रमण के 716 नए केस सामने आए जहां महामारी के अब तक सामने आए केसों का आंकड़ा 28,491 हो गया है। जिले में कोरोना से अब तक 672 लोगों की जान चली गई है।