VIDEO - पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का पुलिस महानिरीक्षक ने किया आज शुभारंभ - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का पुलिस महानिरीक्षक ने किया आज शुभारंभ


पुलिस अधीक्षक जबलपुर की पहल पर पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर, जोन जबलपुर द्वारा किया गया आज  शुभारंभ देखें वीडियो 👇


16 बिस्तर के स्पेशल वार्ड तैयार, ऑक्सीजन सहित उपलब्ध रहेंगी सभी सुविधाएं, 24 घंटे देखरेख हेतु डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम रहेगी तैनात, सुबह शाम स्पेस्लिस्ट चिकित्सकों द्वारा भ्रमण कर दिया जायेगा परामर्श

डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेंगे

जबलपुर |जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाईन में रहकर कर्तव्यों का दायित्व निभाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर, जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान  द्वारा लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज दिनाॅक 27-4-21 को दोपहर 1-30 बजे पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल में संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज हेतु बनाये गये कोविड केयर सैंटर का पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर, जोन जबलपुर भगवत सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी  मौजूद रहे।  

शुभारंभ के अवसर पर द्वय अधिकारियों ने कहा कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हेै जिससे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिनके इलाज के लिये एक डेडीकेटिड कोविड केयर सैंटर की आवश्यकता महसूस हो रही थी जिसे ध्यान मे रखते हुये जबलपुर पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल को चिन्हित करते हुये स्पेस्लिस्ट डाक्टरों से चर्चा कर संसाधन एवं उपकरणों की व्यवस्था कर 16 बिस्तर का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें आॅक्सीजन सहित कोविड संक्रमित के उपचार हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा पुलिस अस्पताल मे मेडिसन शॅाप भी खोला गया है जिसमें बाजार मूल्य से कम दरों पर सभी प्रकार की दवाईयाॅ उपलब्ध करायी जायेंगी।

कोविड केयर सैंटर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के इलाज व देखरेख हेतु डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेंगे, इसके साथ ही सुबह शाम चिकित्सक डाक्टर अखिलेश कुमार, डाक्टर अभिजीत बैनर्जी, डाक्टर मयंक चंसोरिया, डाक्टर अखिलेश तिवारी, डाक्टर राघवेन्द्र तिवारी भ्रमण कर परामर्श देंगे।