COVID19: देश में आज फिर कोरोना का रिकॉर्ड, 2 लाख 61 हजार 500 नए केस आए, 24 घंटे में 1501 मौतें हुईं - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

COVID19: देश में आज फिर कोरोना का रिकॉर्ड, 2 लाख 61 हजार 500 नए केस आए, 24 घंटे में 1501 मौतें हुईं




COVID-19, Coronavirus, india, News: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के कहर में लगातार तेज उछाल जारी और इसके प्रसार को रोकने के लिए अभी तक की गई सभी कोशिशें नाकाम दिखाई दे रही हैं. भारत में लगातार 38वें दिन आज रविवार को 2,61,500 नए केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 1501 मौत हो गईं , जबकि, कल शनिवार को भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में कल तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतकों का आंकड़ा 1,75,649 हो गया था.

केंद्रीय स्‍वाथस्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में आज रविवार को (18 अप्रैल 2021) को COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है, जब‍कि 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो गया है.