जबलपुर में कोरोना टीका लगने के बाद भी दो GRP कर्मी फिर हुए पॉजिटिव - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर में कोरोना टीका लगने के बाद भी दो GRP कर्मी फिर हुए पॉजिटिव


 जबलपुर में कोरोना टीका लगने के बाद भी दो GRP कर्मी फिर हुए पॉजिटिव


 जबलपुर | GRP जीआरपी थाने में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कोरोनावायरस के दो डोज लगने के बावजूद भी दो जीआरपी कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर के बाद जीआरपी कर्मी घबराये हुए है। जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थ एक आरक्षक एवं एएसआई को पूर्व में कोरोनावायरस का एक टीका लग चुका था इसके एक माह बाद उन्हें कोरोना का दूसरा टीका भी लगाया गया था। बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था, दोनों जीआरपी कर्मियों द्वारा टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना  पॉजिटिव पाए गए। दोनों टीका बेअसर होने की खबर जैसे ही जीआरपी के अन्य कर्मियों को लगी तो कोरोना टीका को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जानकारी के अनुसार दोनों जीआरपी कर्मीयों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ।