कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 4529 मरीजों की मौत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 4529 मरीजों की मौत



नई दिल्ली, 19 मई: देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद मौतों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 4529 लोगों की जान गई है, जो अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 267334 नए मामले मिले हैं, जबकि 389851 मरीज ठीक हुए हैं। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस 2,54,96,330 और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 2,19,86,363 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 32,26,719 हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से अभी तक कुल 2,83,248 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी जारी है और वैक्सीन की कुल 18,58,09,302 डोज दी जा चुकी हैं।

कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 85.6% हुआ

इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है। संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, '3 मई को देश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 81.7 फीसदी था, जो अब बढ़कर 85.6 फीसदी हो गया है। सोमवार को कोरोना वायरस के ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 422436 रही, जो अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है।' इसके साथ ही लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 3 हफ्तों के दौरान देश के 199 जिलों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आई है।




दिल्ली में सुधर रहे हालात

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के हालात सुधरे हैं। मंगलवार को राजधानी में कोरोना वायरस के 4482 नए केस मिले, जबकि 9403 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए कुल बेड में से 12907 बेड खाली हैं, जबकि 14805 बेड भरे हुए हैं।