हत्या के आरोप में फरार पहलवान सुशील कुमार ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी, सुनवाई आज || देखिए वीडियो जब सीनियर नेशनल -2017 में जीता था स्वर्ण || - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हत्या के आरोप में फरार पहलवान सुशील कुमार ने दी अग्रिम जमानत की अर्जी, सुनवाई आज || देखिए वीडियो जब सीनियर नेशनल -2017 में जीता था स्वर्ण ||



हत्या के केस में फरार चल रहे ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। सुशील कुमार की बेल याचिका पर रोहिणी कोर्ट मंगलवार यानी आज सुनवाई करेगी।

क्या है पूरा मामला
मामला दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में छत्रसाल स्टेडियम का है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुआ था। सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे, सुशील उसे खाली करने का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर मंगलवार देर रात स्टेडियम के अंदर पहलवानों के दो गुट आपस में भिड़ गए इसमें 5 पहलवान जख्मी हो गए। इनमें से एक सागर 23 वर्षीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल का बेटा था।

वहीं, खबर यह भी है कि सुशील कुमार अगले एक-दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर की किसी कोर्ट में आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं। इसे लेकर सुशील की तरफ से मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप काल से यह जानकारी भी दी गई है।

बता दें कि सुशील कुमार और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उनपर दबाव बनाने के लिए ससुर, पत्नी और अन्य परिजनों से भी लगातार पूछताछ जारी है।



पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ऐसे इनपुट मिले हैं कि वह सोमवार या मंगलवार को कहीं आत्मसमर्पण कर सकता है। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली एनसीआर के कोर्ट में लगातार निगाह रखे हुए है।
ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार - सीनियर नेशनल -2017 में स्वर्ण