पुलिस वाले के सीने में चाकू घोपनें वाला मदन महल दरगाह के पीछे काट रहा था फरारी पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पुलिस वाले के सीने में चाकू घोपनें वाला मदन महल दरगाह के पीछे काट रहा था फरारी पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना गढ़ा में पदस्थ आरक्षक क्रं. 452 अजय श्रीवास्तव 


पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे आरक्षक के सीने में चाकू मार कर सनसनी फैलाने वाले आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत 3 माह के लिये केंन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराये जाने का किया वारंट जारी।

मदनमहल दरगाह के पीछे पहाड़ी में छिप कर फरारी काट रहा आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी पकड़ा गया।



आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी की जारी एन.एस.ए. के वारंट एवं अपराध में नियमानुसार की जा रही गिरफ्तारी


जबलपुर |पुलिस वाले के सीने में चाकू घोपनें वाला मदन महल दरगाह के पीछे काट रहा था फरारी पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना गढ़ा में पदस्थ आरक्षक क्रं. 452 अजय श्रीवास्तव दिनाँक 27.05.21 को आनंद कुंज में ड्यूटी पर था, दोपहर लगभग 12.00 बजे एक सब्जी/फल का ठेले वाला आम रास्ते में भीड़ लगाकर सब्जी/फल बैंचते हुए दिखा जिससे अजय श्रीवास्तव ने नाम पता पूछा तो ठेले वाले ने अपना नाम शेख अब्दुल हमीद उस्मानी निवासी आनंदकुंज गढ़ा के पास का रहने वाला बताया, आर. अजय श्रीवास्तव ने ठेले वाले से कहा कि मोहल्ले/कॉलोनी में फेरी लगाकर सब्जी/फल बेचो तो अब्दुल हमीद वाद-विवाद करते हुए कहने लगा कि तुझे क्या करना है, अजय श्रीवास्तव द्वारा यह कहने पर कि मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूँ, फल/सब्जी के ठेले वालों के लिये स्पष्ट आदेश है कि आम रोड पर फल/सब्जी का ठेला लगाकर नहीं बेचेगें तो अब्दुल हमीद आक्रोशित होकर गाली-गलौच करने लगा, गाली-गलौच करने से अजय श्रीवास्तव ने मना किया तो अब्दुल हमीद अपने पास रखा चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए अजय श्रीवास्तव के सीने में 2-3 वार कर दिया, जिससे अजय श्रीवास्तव घायल होकर वहीं गिर पड़ा तो अब्दुल हमीद अपना ठेला छोड़कर भाग गया। अजय श्रीवास्तव द्वारा वायरलैस सेट के माध्यम से सूचित किये जाने पर तत्काल थाना गढ़ा का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुँचा एवं घायल अजय श्रीवास्तव को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले गये। थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डॉक्टरों से चर्चा कर अजय श्रीवास्तव का उपचार करवाया। आरक्षक अजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर थाना गढ़ा में अप. क्रं. 585/21 धारा 188, 269,270,353,186,294,506,307,332,324 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए फरार आरोपी शेख अब्दुल हमीद निवासी आनंदकुंज की सरगर्मी से तलाश हेतु टीमें लगायी गयीं।

उपरोक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना एवं पूर्व आपराधिक रिकार्ड को ध्यान मे रखते हुये आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी के स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपी विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।


पुलिस द्वारा शेख अब्दुल हमीद के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा आरोपी शेख अब्दुल हमीद की अपराधिक गतिविधियो को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनाॅक 28-5-21 को एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये 3 माह के लिये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

वहीं फरार शेख अब्दुल हमीद की गिरफ्तारी हेतु टीमों के द्वारा सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी,इसी दौरान आज दिनाॅक 28-5-2021 को शाम लगभग 7-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शेख अब्दुल हमीद मदनमहल दरगाह के पीछे पहाड़ी में छिपा हुआ है, टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुये शेख अब्दुल हमीद अंसारी उम्र 50 वर्ष को पकड़कर थाना गढ़ा लाया गया है।आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी की जारी एनएसए के वारंट एवं अपराध में नियमानुसार विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।