थाना बेलबाग अन्तर्गत घोड़ा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा, छीना हुआ मोबाईल एवं चोरी की मोटर सायकिल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

थाना बेलबाग अन्तर्गत घोड़ा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा, छीना हुआ मोबाईल एवं चोरी की मोटर सायकिल जप्त

थाना बेलबाग अन्तर्गत घोड़ा अस्पताल के पास हुई लूट का खुलासा, छीना हुआ मोबाईल एवं चोरी की मोटर सायकिल जप्त , दोनों लुटेरों सहित घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जो चोरी की थी,देने वाला भी गिरफ्तार।

 

जबलपुर |बेलबाग अन्तर्गत घोड़ा अस्पताल के पास हुई लूट का आज पुलिस ने खुलासा किया पुलिस ने इस संबंध में बताया कि बेलबाग थाना में दिनाॅक 14-5-21 को दोपहर 3-45 बजे किशन बरमैया उम्र 36 वर्ष निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती, बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह दवा कम्पनी मे प्राईवेट काम करता है, आज दोपहर लगभग 1-15 बजे घर से फोन पर बात करते हुये तहसील चौक तरफ आ रहा था, जैसे ही घोड़ा अस्पताल से थोड़ा आगे पहुंचा तभी एक मोटर सायकिल सवार 2 लड़के आये और पीछे बैठे लड़के ने जबरदस्ती उसके दाहिने हाथ से उसका नीले रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपये का छीन लिया और तेजी से तहसील चौक तरफ भाग गये, दोनों लड़कों की उम्र 20-25 वर्ष होगी, पीछे बैठा लड़का गेरू रंग की शर्ट पहने था, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 279/21 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।  


पुलिस टीम के द्वारा सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले सी.सी.टीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये वंश ऊर्फ पिल्लू बेन उम्र 18 साल निवासी आगा चौक दुर्गा मंदिर के पीछे भड़पुरा थाना लार्डगंज एवं करण बाल्मीक पिता अरविन्द बाल्मीक उम्र 23 साल निवासी भड़पुरा थाना लार्डगंज को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मोबाईल छीनना स्वीकार किया, आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ वीवो कम्पनी का मोबाईल जप्त करते हुये घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकिल युवराज कसरा की होना बताये, युवराज कसरा पिता रक्कू कसरा उम्र 18 साल निवासी आगा चौक उजारपुरवा थाना लार्डगंज नेे मोटर सायकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया मोटर सायकिल जप्त कर उक्त मोटर सायकिल चोरी के होने के संदेह पर आरोपी युवराज कसरा के विरूद्ध प्रथक से धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।


उल्लेखनीय भूमिका - लुटरों को गिरफ्तार कर छीना हुआ मोबाईल जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद कुमार चौबे उप निरीक्षक नवीन नामदेव, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत, मनीष सिंह, रोहित, राजेश मातरे, योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।