कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की कर दी हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की कर दी हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुरानी लड़ाई के विवाद के चलते बांस के डण्डे एवं कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या करने वाला आरोपी चंद घंटों मे पकड़ा गया।

भेैया लाल से 5 वर्ष से पुरानी लड़ाई को लेकर विवाद है, उसी विवाद को लेकर आज भैयालाल गौड़ ने उसकी बेटी की बांस के डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है।

जबलपुर | थाना बरेला अंतर्गत आज दिनाॅक 08-5-21 को शाम लगभग 5-15 बजे शारदा मंदिर के पास कंचनपुर  रिछाई में महिला की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान, कार्यवाहक निरीक्षक रामेश्वर उईके तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचे, लोगों की भीड़ लगी थी, एक महिला जिसकी गर्दन, पीठ, हाथ पैर में धारदार हथियार के घाव थे, पास की एक बांस का टूटा डंण्डा एवं रक्तरंजित कुल्हाडी पड़ी हुई थी। घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही गौर तिराहे पर चैकिंग करवा रहीं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, एवं चौकी प्रभारी गौर नितिन पाण्डे, भी मौके पर पहुंचे।

सूरज उरेती उम्र 50 वर्ष निवासी कंचनपुर शारदा नगर रिछाई बरेला ने बताया कि उसकी छोटी बेटी पार्वती बाई ने बमबमपुरा बरेला निवासी मुकेश पटेल से प्रेम विवाह किया था। मुकेश पटेल का एक्सीडेंट में देहांत हो गया है, बेटी पार्वती बाई उम्र 30 वर्ष आज हम लोगों से मिलने रिछाई आयी थी। ओैर मोहल्ले मे कोई काम से गयी थी, शाम 5 बजे उसका नाति रोहित परस्ते दौड़कर घर आया और बताया कि नाना जी मौसी पार्वती को भैयालाल गौड़ अपने घर के पास आंगनवाडी केन्द्र के सामने मार रहा है। वह तुरंत दौड़कर पहुंचा तो देखा कि भैयालाल उसकी बेटी पार्वती बाई के साथ गालीगलौज कर बांस के डंडे एवं कुल्हाडी से मार रहा था, वह चिल्लाया तो भैयालाल गौड़ कुल्हाडी को वहीं फेंक कर भाग गया, बेटी के पास जाकर देखा तो बेटी के गर्दन, सीने, पीठ, हाथ, पैर में चोटें थी, खून बह रहा था, कुछ ही देर मेें मारपीट में आयी चोटों के कारण अत्याधिक खून निकलने से बेटी की मृत्यु हो गयी। भेैयालाल से 5 वर्ष से पुरानी लड़ाई को लेकर विवाद है, उसी विवाद को लेकर आज भैयालाल गौड़ ने उसकी बेटी की बांस के डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मौके से घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं टूटा हुआ बांस जप्त करते हुये,सूरज उरेती  उम्र 50 वर्ष निवासी कंचनपुर शारदा नगर रिछाई बरेला की रिपोर्ट पर भगवानदास गौड़ के विरूद्ध  धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।             

पुलिस टीम के द्वारा सरगर्मी से तलाश कर घटना स्थल से लगभग  1 किलोमीटर दूर रिछाई मेंन रोड के किनारे भागने की फिराक में खड़े भैयालाल गौड़ उम्र 45 वर्ष निवासी रिछाई बरेला को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनाॅक 9-5-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के आरोपी को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान के नेतृत्व में कार्यवाहक निरीक्षक रामेशवर उईके, उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, उप निरीक्षक मुनेश कोल, सहायक उप निरीक्षक अशोक दुबे, चैन सिंह धुर्वे, संतोष मसराम, आरक्षक मनोज, सूरज मिश्रा, महिला आरक्षक प्रतिमा मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।