आबकारी विभाग की कार्यवाही वाहन चेकिंग के दौरान बरगी टोल नाका से कार से 07 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आबकारी विभाग की कार्यवाही वाहन चेकिंग के दौरान बरगी टोल नाका से कार से 07 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त।


आबकारी विभाग की कार्यवाही वाहन चेकिंग के दौरान बरगी टोल नाका से कार से सात पेटी अंग्रेजी शराब जप्त।


जबलपुर
|आबकारी विभाग के अमले द्वारा आज शनिवार की सुबह बरगी टोल नाका के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक हुंडई आई-20 कार एमपी 20 सीडी 4160 को रोककर ली गई तलाशी में कार की डिक्की से रॉयल स्टेग व्हिस्की की पाँच पेटी (60 बोतल), मेकडावेल नम्बर-1 व्हिस्की की एक पेटी (48 पाव) एवं एक पेटी में मेकडावेल रम (48 पाव) इस प्रकार कुल सात पेटी में रखी 63 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई ।

कार्यवाही आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएस मरावी के नेतृत्व में की गई। श्री मरावी के अनुसार आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रतीक राजपूत पिता रघुराज राजपूत निवासी बीजा वाडा जिला सिवनी हाल मुकाम शास्त्री नगर जबलपुर बताया । आरोपी के पास उक्त मदिरा की कोई पास या परमिट नहीं होने से मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । 

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि जप्त मदिरा की कीमत लगभग 80 हजार रूपए एवं कार की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब विक्रय के अन्य नाम सामने आने पर आरोपी प्रमोद पटेल पिता दीपचंद पटेल से एक पेटी रॉयल स्टेग व्हिस्की, आरोपी विपिन मेहरा उर्फ हैप्पी पिता श्याम सुंदर मेहरा से दस लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं आरोपी मिहिर चौरसिया से एक पेटी मेकड़ावल नम्बर-1 व्हिस्की जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

   कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक  नरेंद्र सिंह उइके, आरक्षक अनुराग शर्मा , राकेश सिह जादौन, राजीव पर्ते  एवं होमगार्ड के जवान संजय दहिया की सरहनीय भूमिका रही ।