बरेला ग्राम पंचायत बिलगढ़ा में अवैध रूप से भण्डारित लगभग 120 हाईवा अवैध रेत जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बरेला ग्राम पंचायत बिलगढ़ा में अवैध रूप से भण्डारित लगभग 120 हाईवा अवैध रेत जप्त

राजस्व एवं खनिज विभाग के अमले द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में आज शनिवार को की गई सयुंक्त कार्यवाही में बरेला के पास ग्राम पंचायत बिलगढ़ा में अवैध रूप से भण्डारित लगभग 120 हाईवा अवैध रेत जप्त की गई है।

बिना अनुमति भंडारित लगभग 120 हाइवा रेत जब्त


जबलपुर |अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जबलपुर  नम: शिवाय अरजरिया द्वारा जानकारी दी गई है कि तहसील जबलपुर के ग्राम बिलगढ़ा में नवनिर्मित गौशाला शासकीय भूमि पर अवैध रेत भंडारण की शिकायत मिलने पर वे स्वयं खनिज निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे। शिकायत की जांच में पाया गया कि भूमि खसरा क्रमांक 290 रकबा में बिना अनुमति के लगभग 120 हाइवा रेत खनिज का भंडारण पाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह रेत पड़वार निवासी मन्नू सिंह ठाकुर द्वारा भंडारित किया गया है।मौके पर अवैध रेत भंडारण की जांच व जब्त कर मौके पर पंचनामा बनाया गया जिसे स्थानीय जनप्रतिधि और कोटवार को जब्तशुदा रेत को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्दगी में दी गई तथा निर्देशित किया गया कि जब्तशुदा रेत को अग्रिम आदेश तक इधर-उधर न करें।