क्राइम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राइम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच एवं ग्वारीघाट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 98 लीटर कच्ची शराब एवं बिना नम्बर की एक्टीवा जप्त।


क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 98 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।  


जबलपुर
|जिले में कच्ची शराब का धंधा जोरो पर है आये दिन तस्कर कच्ची शराब बना कर तेजी से बिक्री कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, यैसै ही दो शराब तस्कर को आज पुलिस ने 98 लीटर कच्ची शराब के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना ग्वारीघाट में दिनांक 23-6-21 की देर रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नई बस्ती ग्राम ललपुर में 2 व्यक्ति एक सिल्वर रंग की एक्टिवा के बीच में 2 बोरियों में अधिक मात्रा में कच्ची शराब रखकर बेचने के लिये रेल्वे पुलिया नई बस्ती ललपुर के पास खड़े हुए हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी नई बस्ती ललपुर रेल्वे पुलिया के पास एक एक्टिवा गाड़ी बिना नंबर की जिसके बीच मे 2 पीले सफेद रंग की बोरियां रखी थी एवं एक्टीवा में 2 व्यक्ति बैठे थे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम मनोज उर्फ मंजू विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष ,मुकेश उर्फ सोनू बर्मन उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी नई बस्ती ललपुर ग्वारीघाट रहना बताया जो एक्टिवा के बीच में 2 सफेद पीले रंग की बोरयों मे सफेद प्लास्टिक की 98 पन्नियों में 98 लीटर कच्ची शराब रखे मिले जिनसे उक्त अवैध शराब एवं शराब परिवहन मे प्रयुक्त बिना नम्बर की एक्टिवा जप्त करते हुये धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका
 -
आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, आरक्षक महेन्द्र पटैल, ज्ञानेन्द्र, शैलेन्द्र, खुमान पटैल तथा थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह, आरक्षक मुकेश मसराम एवं की सराहनीय भूमिका रही।