सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों, को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
जबलपुर |सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों, को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित आपको बता दें कि दिनाॅक 28-5-21 को थाना बेलबाग अंतर्गत घमापुर चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान एक पाॅलीथीन बैग पड़ा हुआ मिला, जिसमें नगद 10 हजार रूपये एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया की 2 पासबुक रखी हुई थी।
थाना बेलबाग मे पदस्थ उप निरीक्षक नवीन नामदेव, एवं आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय के द्वारा पासबुक धारक के सम्बंध में पतासाजी करते हुये पासबुक धारक व्हीकल फैक्ट्री से रिटायर्ड मोहम्मद सुभान उम्र 72 वर्ष निवासी आजाद नगर आधारताल को रूपये एवं पास बुक वापस लौटाया गया।
उक्त सराहनीय कार्य के लिये आज दिनाॅक 7-6-21 को पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उप निरीक्षक नवीन नामदेव तथा आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार दिनाॅक 4-6-21 की दरम्यिानी रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा थाना बरगी क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा की दीवाल तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 278/21 धारा 457,380,511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना बरगी में पदस्थ उप निरीक्षक लखन चौधरी, तथा आरक्षक संजू जंघेला एवं राहुल भारती के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी शेख आबिद मंसूरी उम्र 19 वर्ष निवासी चरगवाॅ एवं संजय उर्फ संजू पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर गढ़ा को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने उपरोक्त घटना के अलावा एक वर्ष पूर्व बरगी नगर स्थित बैंक में चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया।
उक्त सराहनीय कार्य के लिये आज दिनाॅक 7-6-21 को पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उप निरीक्षक लखन चौधरी, तथा आरक्षक संजू जंघेला एवं राहुल भारती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।