ब्लाडरों में भरकर बेच रहा था जहरीली कच्ची शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ब्लाडरों में भरकर बेच रहा था जहरीली कच्ची शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर जहरीली कच्ची शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की टीम द्वारा आरोपी को अवैध 60 लीटर जहरीली कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। 



जबलपुर
|ब्लाडरों में भरकर बेच रहा था जहरीली कच्ची शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में गोराबजार थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि आज दिनांक  6-6-21 की सुबह  क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस एस 6879 से सिद्धनगर तरफ से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम को हम राय लेकर मुखबिर के बताये स्थान सिद्धनगर में घेराबंदी की गई, कुछ देर बाद जैतपुरी तरफ से एक युवक एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस एस 6879 से आते हुए दिखाई दिया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम साकेत उर्फ सम्राट चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष निवासी सिंधी केम्प कुम्हार मोहल्ला हीरा कालोनी हनुमानताल  बताया जो एक्सिस में आगे की तरफ 3 लाल रंग के रबड़ के ब्लाडर रखे था, चैक करने पर तीनों ब्लाडरों मे लगभग 60 लीटर तीक्ष्ण गंध युक्त कच्ची शराब भरी पाई गयी। पूछताछ पर आरोपी द्वारा तीक्ष्ण गंध वाली कच्ची शराब मानव के लिये अनुपयोगी होना जानते हुये जानबूझकर बिक्री करने के लिये परिवहन कर अपने घर ले जाना स्वीकार किया। आरोपी से उक्त तीक्ष्ण गंध युक्त 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्सिस जप्त करते हुये धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह , प्रधान आरक्षक सुग्रीव, आरक्षक सादिक अली, अजय यादव एवं जितेन्द्र दुबे की सराहनीय भूमिका रही।