Coronavirus Cases In India: 24 घंटे में कोरोना से कुल 2,213 लोगों की मौत, 1 लाख से कम आए नए मामले - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus Cases In India: 24 घंटे में कोरोना से कुल 2,213 लोगों की मौत, 1 लाख से कम आए नए मामले



Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है. प्रतिदिन आ रहे नए मामले व मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़ों को जारी कर दिया है. इन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 86,498 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 2,123 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में ही 1,82,282 मरीजों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

बता दें कि अबतक कोरोना से कुल 2,89,96,473 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अबतक कुल 2,73,41,462 लोगों को इलाज कर डिसचार्ज किया जा चुका है. देश में अबतक कुल 23,61,98,726 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कुल 13,03,702 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 3,51,309 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आ रही है. इस कारण राज्य सरकारों द्वारा कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण लगी पाबंदियों में ढील दी जा रही है. कई राज्यों में सशर्त दुकानों को खोलने, स्पा, मॉल्स, मेट्रो और लोकल इत्यादि में राहत दी गई है.