Expiry Date सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में धड़ल्ले से बेच रहा था ब्रांडेड नकली समान पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Expiry Date सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में धड़ल्ले से बेच रहा था ब्रांडेड नकली समान पुलिस ने किया गिरफ्तार


एक्सपायरी डेट के सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेचने वाला पूर्व में पकड़ा गया आरोपी प्रकाश चांदवानी कर रहा था नकली ब्रुकबाण्ड रेड लेबल चायपत्ती का कारोबार


प्रकाश चांदवानी उर्फ मजनू नकली ब्रुकबाण्ड रेड लेबल चायपत्ती के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, कीमती 3 लाख रूपये की नकली ब्रुक बाण्ड रेडलेबल चाय पत्ती जप्त


क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के द्वारा नकली ब्रुकब्रांड  रेडलेबल चाय पत्ती के कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।  


जबलपुर
| जिले में लगातार कुछ दिनों से नकली समान बेचने वालों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है आज यैसै ही एक और मामले का पुलिस ने खुलासा किया जहाँ  Expiry Date सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में धड़ल्ले से बेच रहे कारोबारी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अनिल मल्होत्रा उम्र 38 वर्ष निवासी जी. 34 वजीरपुर जे.जे. कालोनी नई दिल्ली के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को बताया गया कि प्रकाश चांदवानी निवासी गोपाल होटल के पास द्वारका नगर घमापुर का अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज एवं द्वारका नगर स्थित गोदाम  तथा घर से हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कम्पनी के ब्रुक ब्रांड रेडलेबल चाय की हू-ब-हू  नकल कर अनाधिकृत रूप से ब्रुक ब्रांड रेडलेबल चाय के मार्का का उपयोग कर, शहर एवं परासिया छिंदवाड़ा में विक्रय कर लाभ अर्जित करते हुये कम्पनी की छवि को धूमिल कर रहा है तथा शासन को राजस्व की छति पहुंचाते हुये उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, जबकि ब्रुक ब्रांड रेडलेबल चाय के काॅपीराईट सम्बंधी अधिकारी कम्पनी के हैं, ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किये जाने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली दीपक मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता की संयुक्त टीम के द्वारा प्रकाश चांदवानी के गलगला स्थित शास्वत ट्रेडर्स पर दबिश दी गयी, दुकान के अंदर हू-ब-हू  ब्रुकबाॅण्ड रेड लेबल चाय की 500 ग्राम एवं 250 ग्राम पैकिंग वाली 30 पेटियाॅ मिली, शिकायतकर्ता अनिल मल्होत्रा द्वारा परिक्षण करने पर 20 पेटियों मे ब्रुक बाॅण्ड रेडलेबल चाय की हू-ब-हू नकली चाय पत्ती होना बताया गया। शास्वत ट्रेडर्स के संचालक प्रकाश चांदवानी से सघन पूछताछ पर नकली ब्रुकबाॅण्ड रेडलेबल चाय का व्यवसाय करना स्वीकार किया। प्रकाश चांदवानी के   गोपाल होटल स्थित घर एवं घर के पास स्थित गोदाम में दबिश देते हुये तलाशी ली गयी तो घर के तलघर एवं गोदाम में 19 पेटी नकली ब्रुक बाण्ड रेडलेबल चाय की रखी हुई मिली,  कुल 39 पेटी कीमती 3 लाख रूपये की नकली ब्रुकबाण्ड रेडलेबल चाय की पत्ती जप्त करते हुये आरोपी प्रकाश चांदवानी उर्फ मजनू  उम्र 40 वर्ष निवासी 116 द्वारका नगर लालमाटी के विरूद्ध आज दिनाॅक 30-6-21 को अपराध क्रमांक 568/21 धारा 420 भादवि एवं 51, 63,68 काॅपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उल्लेखनीय है कि प्रकाश चांदवानी उर्फ मजनू तथा साथियों के द्वारा काॅस्मैटिक सामान एवं ब्रांण्डेड कम्पनी के एक्सपायरी डेट के सामानों पर डिजीटल मशीन से नई डेट डालकर बाजार में सामान बेचने वालो के विरूद्ध थाना माढोताल अंतर्गत दिनाॅक 27-7-2020 को 468/2020 धारा 420,465,468,273 भादवि 3/7 ई सी एक्ट तथा थाना गोहलपुर में दिनाॅक 29-7-2020 को अपराध क्रमांक 487/2020 धारा 420,465,468,273 भादवि 3/7 ई सी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।  प्रकरण में प्रकाश चांदवानी को गिरफ्तार करते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर प्रकाश चांदवानी के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत भी कार्यवाही भी की गयी थी।

उल्लेखनीय भूमिका - नकली ब्रुक बाण्ड रेड लेबल चाय पत्ती के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी, रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन, नितिन मिश्रा, अजय सोनकर, मोहित उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।