मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिलें कीमती सवा लाख रूपये की जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिलें कीमती सवा लाख रूपये की जप्त

मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिलें कीमती सवा लाख रूपये की जप्त।



जबलपुर | मोटर सायकिल चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 2 मोटर सायकिलें कीमती सवा लाख रूपये की जप्त करते हुए भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि दिनाॅक 27-6-21 को भेड़ाघाट चौराहा निवासी रमेश प्रसाद पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि शाम 7-30 बजे अपने रिश्तेदार इंद्रकुमार पटेल के घर माई जी की बगिया कलारी रोड भेड़ाघाट चौराहा अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनपी 9318 से मिलने गया था, मोटर सायकिल घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर चला गया था, जल्दबाजी में चाबी निकालना भूल गया था, कुछ देर बाद आकर देखा तो मोटर सायकिल नही मिली। कोई अज्ञात चोर मोटर सायकिल चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनाॅक 4-7-21 को थाना भेड़ाघाट मे पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवत पटेल, गजराज, आरक्षक रूपेश, जय शंकर, दिनेश को ग्राम पथरौली, बरोंदा में एक युवक बिना नम्बर की मोटर सायकिल लेकर घूमता हुआ मिला, जिसे रोककर नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम विजय कोल पिता राजेश कोल उम्र 23 वर्ष निवासी पथरौली (बरोदा) बताया, वाहन के कागजात न होना पाये जाने पर थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की तो दिनाॅक 27-6-21 को माईजी की बगिया के पास से उक्त मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनाॅक 25-6-21 को चण्डालभाटा देशी कलारी के सामने से एक मोटर सायकिल एमपी 20 एनएन 9003 चुराना स्वीकार करते हुये भेड़ाघाट चौराहा आते समय कूड़न के पास पैट्रोल खत्म हो जाने पर वहीं पर छोड़ देना बताया, निशादेही पर कोतवाली क्षेत्र से चुराई हुई उक्त मोटर सायकिल जप्त करते हुये पतासाजी की गयी तो दिनाॅक 25-6-21 को दिलीप उदासी निवासी शांति नगर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 572/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया आरोपी के विरूद्ध थाना भेड़ाघाट में 41(1-4) जा.फौ. / 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर थाने के असल अपराध मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।