एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध।


एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई  को 
परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध।


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 रविवार 25 जुलाई को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिये आयोग द्वारा प्रवेश पत्र वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in   http://www.mppsc.com  http://www.mponline.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं। प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। सामान्य अध्ययन का प्रथम प्रश्न पत्र का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सामान्य अभिरूचि परीक्षण का द्वितीय प्रश्न पत्र अपरान्ह 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगा। यदि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाला कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के पूर्व कोविड संक्रमित हो जाता है तो उन्हें इसकी जानकारी संबंधित संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय के परीक्षा प्रभारी अथवा संबंधित केन्द्र अधीक्षक को आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ देना होगी तथा वहाँ से प्राप्त अनुदेशों का अनुपालन करते हुए निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।