क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4 शातिर नकबजनो की गिरफ्तारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4 शातिर नकबजनो की गिरफ्तारी


क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर, माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही


थाना गोहलपुर एवं माढोताल अंतर्गत हुई 4 नकबजनी का खुलासा, 4 शातिर नकबजन गिरफ्तार।


चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 8 लाख रुपये के एवं चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त


अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गई- 

थाना गोहलपुर अपराध क्रमांक 141/21 , 349/21, 680/21,  धारा 457, 380 भा.द.वि.

थाना माढोताल अपराध क्रमांक 322/21 धारा 457, 380 भा.द.वि.


गिरफ्तार आरोपी -

1- अम्बर चौधरी उम्र 22 वर्ष  निवासी ग्रीन सिटी माढोताल

2-राजकुमार चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी,

3- सागर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली,

4-सुरेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल


जप्त मशरूका - सोने के 3 सिक्के, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूूठी, 6 चूडी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड झुमकी, बेंदी, नथ, वजनी 11 तोला, तथा डेढ किलो चांदी के जेवर जिसमे चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया कीमती 8 लाख रूपये के तथा चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त।



थाना गोहलपुर एवं माढोताल व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नकबजनी के 4 आरोपियों को पकड़ते हुये चोरी गये 8 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं चोरी के रुपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।



जबलपुर | क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर शातिर नकबजन अम्बर चौधरी उम्र 22 वर्ष जो कि मूलतः गढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है,  स्थान बदल-बदलकर रहता है, जो कि वर्तमान में ग्रीन सिटी माढोताल मे रह रहा था पतासाजी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अम्बर चौधरी ने अपने साथी राजकुमार चक्रवर्ती निवासी बड़ा पत्थर रांझी, सागर यादव निवासी चेरीताल, सुरेश पटेल कंचनपुर अधारताल के साथ मिलकर विगत 4 माह में गोहलपुर क्षेत्र मे 3 एवं माढोताल क्षेत्र में 1 सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।

थाना गोहलपुर एवं माढोताल की टीम के सहयोग से राजकुमार चक्रवर्ती उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी, सागर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली, तथा सुरेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये  सोने के 3 सिक्के, 2 हार, 1 चेन, 5 अंगूूठी, 6 चूडी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड झुमकी, बेंदी, नथ, तथा डेढ किलो चांदी के जेवर जिसमे चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया कीमती 7 लाख रूपये के तथा चोरी के रूपयों से खरीदी हुई अल्टो कार जप्त करते हुये आरोपियों की प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अम्बर चौधरी एक शातिर नकबजन है जिसमे विरूद्ध लगभग 20 नकबजनी के मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, बदल-बदलकर  किराये का मकान लेकर रहता है, थाना अधारताल, माढोताल, गोहलपुर , विजय नगर क्षेत्र के सूने मकानों की रैकी कर साथियों के साथ मिलकर  चोरी की घटना को अंजाम देता है। पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु NSA की कार्यवाही की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका - 4 शातिर नकबजनो की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर 4 नकबजनी की घटनाओं को खुलासा करते हुये चुराये हुये 8 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम, थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा,  क्राईम ब्रांच  के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, वीरेंद्र सिंह,  प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक सादिक, अजय यादव, नीरज तिवारी,  जितेन्द्र दुबे एवं थाना गोहलपुर के, उप निरीक्षक लवकेश साकेत, सहायक उप निरीक्षक निलाम्बर त्रिपाठी, विनोद सुरकेल, प्रधान आरक्षक अंदेश, राजा भैया, आरक्षक आशीष तिवारी, अशीष असाटी, विनय, दिलीप, दवेन्द्र, धुलेश तथा  थाना माढोताल के सहायक उप निरीक्षक उमलेश तिवारी, आरक्षक जयंत की सराहनीय भूमिका रही।