अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त।
थाना बरगी पुलिस द्वारा 1 आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है।
जबलपुर |अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में थाना प्रभारी बरगी रीतेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज दिनांक 22-7-21 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नीलू खरे उर्फ अनिल गौतम नाम का व्यक्ति हनुमान मंदिर लेबरहाट बरगी नगर मे अपने घर के पास 2 सफेद रंग के थैलों मे जरिकेनों मे भारी मात्रा मे कच्ची शराब बिक्री हेतु लिये खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार एवं आरक्षक सुखदेव अहाके द्वारा दबिस दी गयी हनुमान मंदिर लेबरहाट बरगीनगर के पास एक व्यक्ति 3 सफेद रंग के थैला लिये हुये दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलू खरे उर्फ अनिल खरे उम्र 35 वर्ष निवासी लेबरहाट बरगीनगर बताया जो दोनों हाथों में लिये सफेद रंग के थैलो के अंदर 6 कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे हुए मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।