सोने चांदी के जेवर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सोने चांदी के जेवर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बुलेरो वाहन एवं सोने चांदी के जेवर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई बुलेरो कीमती 6 लाख रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कीमती 2 लाख रुपए के जप्त


अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी- थाना संजीवनी नगर अपराध क्रमांक. 205/2021 धारा 457,380 भादवि  तथा  280/2021 धारा 379 भादवि


नाम पता गिरफ्तार आरोपी - 1-अजीत मरकाम उर्फ अज्जू पिता रोशन मरकाम सिंह 24 साल निवासी ग्राम जमठार पिंडरई थाना बीजादांडी जिला मण्डला हाल निवासी  जसूजा सिटी फेस -3 धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर  


जबलपुर
|सोने चांदी के जेवर चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना संजीवनीनगर में दिनांक 21-7-21 की दोपहर लगभग 1 बजे अमित कुमार नामदेव उम्र 31 वर्ष निवासी जसूजा सिटी धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी, कि उसकी बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 1724 को एमपीईबी मढ़ाताल में लगभग 2 वर्ष पूर्व से संबंद्ध है जिसे वह चलाता है दिनांक 12-7-21 को वह अपनी बुलेरो गाड़ी से उसके इंजीनियर दिनकर दुबे साहब की डियूटी के बाद उनके घर जसूजा सिटी फेस-3 ट्रांसफार्मर के पास छोड़कर अपने घर गाड़ी लेकर आ गया था, और घर के सामने आम रोड पर गाड़ी को खड़ी करके वह खाना खाकर सो गया था, दिनांक 13-7-21 की सुबह लगभग 8-30 बजे उठकर देखा तो उसकी बुलेरो नहीं थी, अपनी बुलेरो की तलाश करता रहा पता नहीं चला है कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बुलेरो चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर 280/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया था।

घटना दिनाॅक के रात्रि के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर थाना तिलवारा अंतर्गत मनकवारा में उक्त चुराई हुई रोड किनारे पलटी हुई हालत में मिली। फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही अजीत मरकाम उर्फ अज्जू पिता रोशन मरकाम सिंह 24 वर्ष निवासी ग्राम जमठार पिंडरई थाना बीजादांडी जिला मण्डला हाल निवासी जसूजा सिटी फेस -3 धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर को पकड़ा गया। एवं सघन पूछताछ की गयी तो बताया कि वह अंधुआ बायपास में अपनी माँ के साथ चाय की दुकान चलाता है। करीब 02 माह पहले घर के पड़ोस में रहने वाली लक्ष्मी चढ़ार आंटी के सूने घर पर पीछे का ओटीएस राड खोलकर घर के अंदर घुसकर पीछे की खिड़की की राॅड को तोड़कर लगी लोहे की ग्रिल के अंदर से हाथ डालकर राड के सहारे दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर घर में रखी अलमारी के लाकर को राड से तोड़कर उसमें रखे सोने चाँदी के जेवरात एवं नगदी 12, हजार  रूपए  चोरी किया था। चोरी किये हुये जेवर एक पुराने कपड़े में अपने घर के अंदर रखे बिस्तर पेटी के अंदर छिपा कर रख दिया है। एवं नगदी 12 हजार रूपए कपड़े खरीदने एवं जुए मे हार जाना बताया, इसके साथ ही बताया कि लगभग  7-8 दिन पहले रात के समय मोहल्ले के रहने वाले अमित कुमार नामदेव की बुलेरो गाड़ी का ड्राइवर साइड का काँच तोड़कर गाड़ी में रखी चाबी से बुलेरो चालू कर बुलेरो को चोरी कर बरेला तरफ ले गया था, गाड़ी में डीजल कम होने से बरेला पेट्रोल पंप में डीजल डलवाने के बाद उसने बरगी रेल्वे स्टेशन के पास वाले इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाया था।जहाँ उसका पेट्रोल पंप के कर्मचारियो से विवाद हुआ था, उस दिन उसने बुलेरो गाड़ी को वही पास में खड़ी कर दिया था। जिसके एक दिन बाद दोबोरा गाड़ी को लेकर बेचने के लिए बरगी रोड से वापस जबलपुर की तरफ आ रहा था,जहाँ पर गाड़ी बहककर मनकवारा गाँव के पास पलट गई थी, जहाँ उसका कुछ लड़को से गाड़ी पलटने के बाद विवाद भी हुआ था, वह पलटी हालात में बुलेरो को वहीं छोड़कर अपने घर जसूजा सिटी आ गया था ।

उल्लेखनीय है कि थाना संजीवनी नगर मे दिनाॅक 19-5-21 को श्रीमति लक्ष्मी चड़ार उम्र 31 वर्ष निवासी जसूजा सिटी फेस 3 ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनाॅक 13-5-21 को घर में ताला लगाकर बेटी के साथ अपनी मौसी के घर कांचघर गयी थी। दिनाॅक 18-5-21 को रात 10-30 बजे घर आकर सामने का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो देखा कि घर के पीछे की खिडकी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी खुली पड़ी थी, अलमारी में रखे सोने के 3 मंगलसूत्र, 1 चेन, 2 अंगूठी, 4 जोड़ी बच्ची की कान की बाली, 10-15 नाक की लौंग,  चांदी की 5 जोडी पायलें, 5-6 सिक्के, 10 संतानसाते की चूडियाॅ एवं नगदी 30 हजार रूपये तथा चैक बुक कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 205/2021 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।  

आरोपी अजीत मरकाम की निशादेही घर के अंदर छिपाकर रखे सोने के 03 नग मंगलसूत्र, 02 नग अँगूठी, 08 जोड़ कान के रिंग,  04  नाक की लौंग, चाँदी की 05 जोड़ी पायल, 08 नग चूड़िया, 05 नग  सिक्के जप्त करते हुये  दोनों प्रकरणों में आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी की गयी।  

 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये जेवर एवं चुराई हुई बुलेरो जप्त करने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चौहान, उप निरीक्षक सत्य नारायण कुशवाहा , कार्य. उप निरीक्षक विनोद दुबे , कार्य. सहायक उप निरीक्षक तेजराम, कार्य. प्रधान आरक्षक जागेश्वर, आरक्षक छत्रपाल,  राहुल सिंह , राजेश मिश्रा , बालकृष्ण की सराहनीय भूमिका रही।