Coronavirus: देश में 111 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस, पढ़ें पूरा अपडेट - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Coronavirus: देश में 111 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस, पढ़ें पूरा अपडेट



भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार अब बहुत ही धीमी हो गई है। प्रतिदिन कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 111 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई है।

टीकाकरण की बात करें तो देश में कोरोना टीके की अब तक 35.71 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। शाम 7 बजे प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को टीके की 41.34 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 18 से 44 साल की आयु वर्ग में 18 लाख 30 हजार 741 लोगों को टीके की पहली खुराक और 1 लाख 40 हजार 368 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 18 से 44 साल के आयु वर्ग के 10 करोड़ 25 लाख 96 हजार 048 लोगों ने अपनी पहली खुराक ले ली है और 29 लाख 19 हजार 735 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है।


एक दिन में 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल (सोमवार) कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए। सोमवार तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने पहली खुराक के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया है।