नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए हैं और लगभग इतने ही मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 41 हजार 526 रही है। इस दौरान कोरोना से 895 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद, देशभर में अबतक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 8 हजार 40 तक पहुंच गई है। इस वक्त देश में 4 लाख 54 हजार 118 एक्टिव केस हैं।