थाना ओमती अंतर्गत आठ नल के पास से अधकटी हालत में टाटा सफारी जप्त।
आठ नल के सामने उड़िया मोहल्ला की गली मे 1 टाटा सफारी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 सीए 5055 है अधकटी हालत में मिली।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को विश्वसनीय मुखबिर से विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि छोटी ओमती मे आठनल के आसपास दुपहिया एवं चार पहिया वाहन काटे जा रहे हैं।
जबलपुर |छोटी ओमती इलाके में कुछ लोगों के द्वारा पुरानी गाड़ीयों के दुपहिया चार- पहिया वाहनों के क्रय विक्रय की आड़ में गाड़ियां काटने का धंधा जोरो पर है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कुछ लोग इसका जम कर फायदा उठा रहे हैं। पुलिस को राजनैतिक नेताओं की धौंस दिखाकर पुलिस को देख लेने की कई बार चेतावनी भी दे चुके हैं।यैसै लोगों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से अधकटी सफारी को जप्त किया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर आज दिनाॅक 28-7-21 की शाम लगभग 7 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज द्वारा बेलबाग प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे, थाना प्रभारी लार्डगंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव, टूआईसी ओमती उप निरीक्षक सतीष झारिया, थाना सिविल लाईन के स्टाफ की मदद से योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर सर्चिंग की गयी, तो आठ नल के सामने उड़िया मोहल्ला की गली मे 1 टाटा सफारी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 सीए 5055 है अधकटी हालत में मिली, पूछताछ पर एजाज अली निवासी छोटी ओमती द्वारा उक्त टाटा सफारी को कटवाया पाये जाने पर 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही कर जप्त करते हुये तस्दीक की जा रही है।